Apple iOS 16.0.3 Update: एप्पल ने भारत में अपने आइफोन यूजर्स के लिए नया iOS अपडेट रोल आउट कर दिया है. अब भारत में iOS वर्जन 16.0.3 उपलब्ध हो चुका है जो मेल ऐप के साथ समस्याओं या बग्स को फिक्स करता है. साथ ही यह आईओएस अपडेट उन समस्याओं को भी फिक्स करता है, जिनको नए आइफोन 14 सीरीज के यूजर्स ने नोटिस नहीं किया है. आइए जानते हैं आईओएस के नए अपडेट से कौन सी समस्याएं फिक्स हुई हैं.
आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में समस्याएं
कुछ आइफोन 14 सीरीज के यूजर्स को फोन के कैमरा ऐप को लेकर कई प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ रहीं हैं. खबरों के मुताबिक आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स पर मोड के बीच स्विच करने पर कैमरा की स्पीड कम हो जाती है और साथ ही बता दें कि कुछ अन्य आईफोन यूजर्स को मेल ऐप (Mail App) में पैचवर्क भी देखा है. आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में वाइस कॉल (Voice Call) के दौरान विलम्बित नोटिफिकेशन समस्या (Delayed Notification Issue) भी नोटिस किया गया, वहीं कुछ CarPlay यूजर्स को iPhone 14 सीरीज के फोन के साथ कम वॉल्यूम (Low Volume) की परेशानी आई. इन सभी समस्याओं को एप्पल भी संबोधित कर रहा है. आईफोन का यह लेटेस्ट iOS 16.0.3 अपडेट आईफोन 8 और इसके बाद आए सभी वर्जन के लिए अवेलेबल है.
भारत में उपलब्ध आईओएस का अपडेट
एप्पल का iOS 16.0.3 अपडेट भारत में उपलब्ध हो चुका है और इसकी उपलब्धता को चेक करने के लिए आप यूजर्स सेटिंग> सामान्य> सॉफ़्टवेयर अपडेट पर जाकर जांच कर सकते हैं. मगर एप्पल ने अभी तक इंडिया में किसी विशिष्ट आइफोन पर 5G नेटवर्क के लिए किसी अपडेट को रोल आउट नहीं किया है. मगर खबरों की मानें तो एयरटेल ने कहा है कि उसकी 5G सर्विसेज किसी भी आईफोन पर तब तक चालू नहीं हो पाएंगी जब तक कि एप्पल अपने स्मार्टफोन को OTA अपडेट के साथ अपडेट नहीं कर देता है.
यह भी पढ़ें-
फेसबुक से रातों-रात गायब हो गए फॉलोअर्स, खुद Mark Zuckerberg के 2 करोड़ हुए कम