Microsoft Teams Outage: वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) के ठप होने के कारण आज (21 जुलाई 2022) की सुबह कई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस आउटेज (Outage) को लेकर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने भी पुष्टि की है. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ट्वीट में कहा कि वह मामले की जांच कर रही है. बता दें कि Microsoft Teams के ठप पड़ जाने की शिकायत सुबह तक 4,800 यूजर्स कर चुके थे. रिपोर्ट के अनुसार 21 जुलाई की सुबह 7.30 बजे से Microsoft Teams में परेशानी आने लगी. इसके अलावा, Downdetector.com ने भी Microsoft Teams के ठप पड़ जाने की पुष्टि की है.


माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने इसको लेकर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि इस डाउनस्ट्रीम इम्पैक्ट (Downstream Impact) की वजह से कई कंपनी के बयान के अनुसार Microsoft 365 की सर्विसेज जैसे Microsoft Word, Office Online और SharePoint Online में भी दिक्कतें आ रही हैं. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में व्हाट्सएप (WhatsApp) से लेकर इंस्टाग्राम (Instagram) और मैसेंजर (Messanger) के अलावा ट्विटर (Twitter) तक डाउन रहे हैं. हाल ही में चार दिनों इंस्टाग्राम दो बार ठप पड़ चुका है. इससे पहले ट्विटर भी कई घंटों के लिए ठप रहा था.


 






Microsoft ने ट्वीट् कर कहा, "हमें सूचना मिली है कि उपयोगकर्ताओं को Microsoft Teams की किसी भी सुविधा का लाभ उठाने में दिक्कत हुई है. हम इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं और आगे के अपडेट TM402718 के माध्यम से सेवा स्वास्थ्य डैशबोर्ड में पाए जा सकते हैं."


कंपनी ने आगे कहा हमने देखा है कि हाल के परिनियोजन में इंटरनल स्टोरेज सर्विस से टूटा हुआ कनेक्शन था, जिसकी वजह से प्रभाव पड़ा है. हम इस परेशानी को कम करने के लिए ट्रैफ़िक को एक हेल्थ सर्विस की ओर निर्देशित कर रहे हैं. इस जुड़ी अतिरिक्त जानकारी TM402718 के अंतर्गत एडमिन सेंटर  में पाई जा सकती है. कुछ यूजर्स ने रिपोर्ट की है कि वे अपडेट देखने के लिए एडमिन सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ हैं. अधिक जानकारी के लिए कृपया https://t.co/AEUj8uAGXl पर नेविगेट करें.


 


Redmi Note 10S: मात्र 12,999 रुपये में मिल रहा 5 कैमरे और 6GB रैम वाला यह स्मार्टफोन