क्या है Microsoft का नया Phi-3 Vision एआई मॉडल? लोगों को प्राइवेसी लीक होने का डर
Microsoft AI Feature: विंडोज में मिलने वाला ये AI फीचर स्क्रीन पर दिख रहे सभी चीजों को याद रखेगी. ऐसे में बहुत यूजर्स को ये आशंका है कि इससे उनकी गोपनीयता पर बड़ा खतरा होगा.
Mircrosoft Photographic Memory Feature in Windows: लेटेस्ट स्माल लैंग्वेज मॉडल Phi-3 को नए फीचर्स के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च कर दिया है. कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2024 इवेंट में Phi-3 के तीन नए एआई मॉडल्स को लॉन्च किया है. इस नए एआई मॉडल से स्मार्टफोन पर शानदार एआई एक्सपीरियंस मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि इससे यूजर्स की प्राइवेसी लीक नहीं होगी. साथ ही साथ उनके काम को आसान बनाने के लिए भी ये नए मॉडल को लाया गया है. इसके साथ ही कई और जानकारियां भी सामने आई हैं.
स्क्रीन पर दिख रहे सभी चीजों को याद रखेगी ये फीचर
विंडोज में मिलने वाला ये AI फीचर स्क्रीन पर दिख रहे सभी चीजों को याद रखेगी. ऐसे में बहुत यूजर्स को ये आशंका है कि इससे उनकी गोपनीयता पर बड़ा खतरा होगा. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने ये साफ कर दिया है कि इससे उनकी प्राइवेसी पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा. कंपनी उनको ये सुविधा भी देगी कि वह स्क्रीन पर दिख रही किन चीजों को रिकॉर्ड करना चाहते हैं किन चीजों को नहीं.
सत्य नडेला ने इंटरव्यू में कही ये बात
सत्य नडेला ने इंटरव्यू में कहा है कि विंडोज PC में रिकॉल नामक एक फोटोग्राफिक मेमोरी फीचर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "हम इस नए युग में प्रवेश कर रहे हैं. जहां कंप्यूटर न केवल हमें समझते हैं, बल्कि वास्तव में यह अनुमान लगा सकते हैं कि हम क्या चाहते हैं और हमारा इरादा क्या है." कंपनी ने एक ऐसा फीचर तैयार किया है, जो दस्तावेज तैयार कर सकता है, इमेज बना सकता है यहां तक कि एक व्यक्तिगत असिस्टेंट के रूप में काम कर सकता है. इससे लोगों को काम करने में काफी मदद मिलेगी. साथ ही साथ उनका समय भी बच पाएगा.
ये भी पढ़ें-
लूट सको तो लूट लो! पहली बार 9000 रुपये से भी कम में खरीदें Apple Airpods, यहां मिल रही तगड़ी डील