(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WhatsApp Tips: अगर आपने भी मिस कर दिया है WhatsApp पर ग्रुप कॉल तो ऐसे कर सकेंगे बीच में ज्वॉइन
WhatsApp ज्वॉइनेबल फीचर की मदद से यूजर्स को कॉलिंग में आसानी होगी. आपने कोई कॉल मिस कर दिया है तो आपको इसे बीच में ही ज्वॉइन करने की सुविधा मिलेगी. आइए जानते हैं कैसे बीच में इसे ज्वॉइन कर सकते हैं.
दुनियाभर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में अपना नया फीचर रोल आउट किया. ज्वॉइनेबल नाम से लॉन्च हुए इस फीचर की मदद से यूजर्स का कॉलिंग एक्सपीरिएंस पहले से बेहतर होगा. इसकी खासियत ये है कि अगर आपने कोई ग्रुप कॉल मिस कर दिया है या आपसे मिस हो गया है तो आप चलते कॉल में इसे ज्वॉइन कर सकेंगे. इसके अलावा आप इसे बीच में छोड़ भी सकते हैं. यूजर्स ने अगर कॉल मिस कर दिया है और कॉल चल रहा है तो उन्हें 'tap to join' ऑप्शन मिलेगा जिसकी मदद से वे कॉल को ज्वॉइन कर सकेंगे. इसके लिए आपको व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना पड़ेगा.
आइए जानते हैं WhatsApp पर मिस हुए कॉल को कैसे ज्वॉइन करें
कॉल ज्वॉइन करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ऑन करके कॉल पर क्लिक करें.
इसके बाद आपने जो कॉल मिस किया है वहां tap to join का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
अब ग्रुप कॉल में शामिल होने के लिए ज्वॉइन पर क्लिक करें और कॉल में ऐड हो जाएं.
कॉलिंग में मिलेगा FaceTime फीचर जैसा इंटरफेस
WhatsApp के iPhone यूजर्स को बेहतर कॉलिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए नया इंटरफेस जारी किया है. ये इंटरफेस एपल आईफोन के फेसटाइम (FaceTime) फीचर के जैसा है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए 2.21.140 वर्जन पर अपडेट करना होगा. इस अपडेट के बाद जितने भी यूजर्स कॉल पर होंगे सभी दिखेंगे. साथ ही कॉलिंग करते समय दूसरे यूजर्स को स्वाइप मेनु के जरिए ऐड किया जा सकेगा. वहीं अगर कोई यूजर कॉल को एक्सेप्ट नहीं करता है तो उसे फिर से कॉल किया जा सकेगा. इसके अलावा ग्रुप कॉलिंग के लिए भी इंटरफेस में चेंज किए गए हैं. WhatsApp में अब यूजर को नए बटन के साथ कंट्रोल भी दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
WhatsApp Tips: अब WhatsApp पर अपने फोटो को बनाएं स्टीकर, जानें क्या है इसका तरीका
Sawan 2021 Wishes: सावन के मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश