एंड्रॉयड फोन कई प्राइस सेगमेंट में आते हैं, ये स्मार्टफोन iOS फोन के मुकाबले काफी सस्ते भी होते हैं. इसी वजह से यूजर्स साल दो साल में अपना एंड्रॉयड फोन खराब न होने पर भी बदल देते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ करते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि आपके पुराने एंड्रॉयड फोन में कई ऐसी जानकारी होती हैं, जो आपको फाइनेंशियल और पर्सनल नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसीलिए हम आपके लिए एंड्रॉयड फोन बदलते समय पुराने फोन के साथ क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी लेकर आए हैं.
बैंकिंग और यूपीआई ऐप क्या करें?
अगर आपने अपने पुराने फोन में बैंकिंग और यूपीआई ऐप डाउनलोड किए हुए है और आप इनका इस्तेमाल करते थे, तो आपको अपना फोन बदलते समय इन्हें डिलीट कर देना चाहिए. ऐसा इसलिए कि अगर आपके पुराने फोन को कोई इस्तेमाल करता है, तो उसके पास आपकी फाइनेंशियल जानकारी इन ऐप के जरिए पहुंच जाएगी.
SIM और उसके डेटा के साथ क्या करें?
अपने पुराने फोन को बदलते समय आपको उसमें से सिम कार्ड को रिमूव कर लेना चाहिए. साथ ही सिम के डेटा को स्मार्टफोन में से डिलीट कर देना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी पर्सनल जानकारी लीक हो सकती है.
वॉट्सऐप डेटा का बैकअप लेना न भूले
आपको एंड्रॉयड फोन बदलने से पहले अपने वॉट्सऐप अकाउंट का बैकअप जरूर ले लेना चाहिए. ऐसा करने से आपके वॉट्सऐप में मौजूद जानकारी नए एंड्रॉयड फोन में ट्रांसफर हो जाएगी. वहीं बैकअप लेने के बाद आपको अपने पुराने फोन में से वॉट्सऐप डेटा को डिलीट कर देना चाहिए.
फैक्ट्री सेटिंग पर करें पुराना फोन
पुराना एंड्रॉयड फोन बदलने के बाद आपको अपने पुराने फोन को फैक्ट्री सेटिंग पर कर देना चाहिए. ऐसा करने पर आपके पुराने फोन में मौजूद सारा डेटा आपने आप क्लीन हो जाएगा. वहीं फैक्ट्री सेटिंग पर पुराने फोन को करने से अगर कोई इसे यूज करता है तो उसके पास आपकी कोई जानकारी नहीं पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें :