बिना प्रेस वाले कपड़े बेजान लगते हैं और खास तौर पर सूती कपड़े पर तो प्रेस की जरूरत पड़ती ही है. यही वजह है कि हर घर में आयरन पाई जाती है. आयरन से कपड़े एक दम चकाचक बन जाते हैं. सच कहा जाए तो आयरन वाले कपड़े पहनकर इंसान भी जचता है. आयरन का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है और लोग इससे जुड़ी गलतियां भी काफी समय से करते आ रहे हैं. इस वजह से कई हादसे हो जाते हैं तो कई बार आयरन खराब भी हो जाती है. बहुत कम लोगों को ही पता होता है कि आयरन का इस्तेमाल करते समय अगर कुछ बातों का ध्यान नहीं दिया तो काफी नुकसान हो सकता है. 


आयरन के टाइप


अब तो मार्केट में कई तरह की आयरन आने लगी हैं, जिनमें स्टीम आयरन, कोर्डलेस आयरन, स्टीम जेनरेटर आयरन और ट्रैवल आयरन शामिल हैं. जरूरत के हिसाब से आप कोई भी आयरन क्यों न खरीद रहे हों, लेकिन ध्यान रखें कि आप इसे किसी अच्छे दुकानदार से ही खरीदें. इसके बाद इस्तेमाल करते समय दिए गए इंस्ट्रक्शन को जरूर फॉलो करें. 


आयरन इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें



  • इस्तेमाल करने के बाद, कभी भी आयरन को प्लग लगाकर खुला नहीं छोड़ना चाहिए. अगर आप आयरन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो ध्यान से स्विच बोर्ड से अनप्लग कर दें.

  • यह बहुत जरूरी बात है. कभी भी आयरन के इस्तेमाल के तुरंत बाद, तार को उसी के ऊपर गोल-गोल न घुमाएं. इसके अलावा, आयरन ठंडी होने पर भी तार को न घुमाया जाए तो बेहतर होगा. 

  • अगर कभी ऐसा होता है कि गलती से आपका आयरन आपसे गिर जाए तो इसके दोबारा इस्तेमाल से पहले इसकी जांच जरूर करें. दरअसल, गिरने की वजह से इसके अंदर के तार ढीले हो सकते हैं.

  • अपने आयरन के कॉर्ड और प्लग की डैमेज होने की जांच करते रहें. डैमेज का कोई भी संकेत मिलने पर इसका इस्तेमाल बंद करें.

  • यह बेहद जरूरी है कि अगर आप स्टीम आयरन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आयरन के इस्तेमाल के बाद, इसमें भरे पानी खाली कर दें. 


यह भी पढ़ें - इंतजार खत्म! Galaxy A34 और A54 लॉन्च, खरीद पर 5,999 का यह प्रोडक्ट 999 में दे रही कंपनी