लॉकडाउन के बीच पहले से भी ज्यादा पॉपुलर हुए टिक टॉक को टक्कर देने के लिए मित्रों ऐप मार्केट में आ गया है. मित्रों ऐप भारतीय ऐप है जो बिल्कुल टिक टॉक की तरह काम करता है. इस ऐप को अब तक 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं. ये ऐप तेजी से पापुलर हो रहा है.


हाल ही में हुए टिक टॉकर्स और यूट्यूबर्स के बीच विवाद के बाद अब यूजर्स मित्रों ऐप पर स्विच करने लगे हैं. यूजर्स का कहना है कि हम अपने देश के ऐप को सपोर्ट करेंगे. ये ऐप एक महीने पहले ही लॉन्च हुआ है. कहा जा रहा है कि ये ऐप आईआईटी रुड़की के छात्र ने शिवांक अग्रवाल ने बनाया है.


गूगल प्ले स्टोर पर फ्री ऐप सर्च करने पर मित्रों ऐप सातवें नंबर दिखाई दे रहा है. इस लिस्ट पर पहले नंबर पर आरोग्य सेतु है तो दूसरे नंबर पर टिक टॉक है. अगर रेटिंग की बात करें तो मित्रों ऐप को टिक टॉक से ज्यादा रेटिंग्स मिली हैं. जहां टिक टॉक को 1.6 रेटिंग मिली है वहीं मित्रों ऐप को 4.7 रेटिंग मिली हैं.


पीएम अक्सर अपने भाषणों में मित्रों शब्द का इस्तेमाल करते हैं. इसी से इंस्पायर होकर इस ऐप का नाम रखा गया है. हालांकि इस ऐप में कई तरह की कमियां हैं जिसे यूजर्स ने ठीक करने की मांग की है. ये ऐप गूगल प्ले पर बिल्कुल फ्री है. हालांकि ये फिलहाल एंड्रायड यूजर्स के लिए है. ये ऐप आईओएस उपलब्ध नहीं है.


ये भी पढ़ें


Google Duo पर साइन-अप करने के लिए टैबलेट यूजर्स को नहीं देना होगा मोबाइल नंबर


केरल सरकार ऑनलाइन बेचेगी शराब, BevQ नाम से लॉन्च करेगी ऐप