DuoPods: एक बार चार्ज करके 50 घंटे तक चलाए जा सकते हैं ये डुओपॉड्स! कीमत भी है बहुत कम
Mivi DuoPods F60 को एक साल की वारंटी के साथ चार कलर ऑप्शन हरा, काला, नीला और सफेद में खरीदा जा सकता है.
Mivi DuoPods F60 Price: म्यूजिक के शौकीन हैं और वायर वाले ईयरफोन झंझट से दूर रहना चाहते हैं तो हम आपको आज यहां बताने जा रहे हैं कि कैसे आपकी इस समस्या का समाधान सस्ते में Mivi ने निकाल लिया है. दरअसल Mivi ने डुओपॉड्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इन्हें इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया. इन डुओपॉड्स की कीमत 1499 रुपये है. अभी फ्लिपकार्ट से इन्हें केवल 1399 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये डुओपॉड्स मेड इन इंडिया हैं. Mivi डुओपॉड्स में 13 एमएम का इलेक्ट्रो डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है. ये वजन में बहुत हल्के हैं, और कान में आसानी से फिट हो जाते हैं। इसमें डुअल ईयरफोन हैं, जिसमें फोन पर बात करते समय आप किसी की बात भी आसानी से सुन सकते हैं और आपकी बात को भी दूसरा व्यक्ति आसानी से समझ सकता है। यह डिवाइस एलेक्सा, सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंस को सपोर्ट करता है. यह यूजर्स को कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने की भी इजाजत देता है.
ये हल्के डुओपॉड्स सिंगल चार्ज में 70 फीसदी वॉल्यूम पर 50 घंटे तक चलाए जा सकते हैं। फास्ट चार्जिंग के लिए ये यूसीबी टाइप-सी चार्जिंग कनेक्टर से लैस हैं। ये वायरलेस ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं. जिससे यह ईयरबड्स वर्कआउट या बारिश के समय इस्तेमाल करने के लिए अच्छे हैं. इसके अलावा यह कोई कमांड देने पर फास्ट रेस्पॉन्स देते हैं. इसमें डिले नहीं होता है, जिससे इसे लगाकर गेम खेलना और दिलचस्प बन जाता है और यूजर्स को इसमें और ज्यादा मजा आता है. Mivi F60 एक साल की वारंटी के साथ आते हैं. Mivi DuoPods F60 को चार कलर ऑप्शन हरा, काला, नीला और सफेद में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Nokia G Series: नोकिया ने लॉन्च किए 2 स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 3 दिन बैटरी बैकअप जैसे फीचर, साथ में ये मिल रहा फ्री
यह भी पढ़ें: Vivo X80 Series: 5 रियर कैमरे और दमदार प्रोसेसर का साथ आए वीवो के ये स्मार्टफोन