आजकल मोबाइल फोन चोरी होना या खो जाना आम बात हो गई है. ये उन लोगों के लिए तो मामूली बात है जो बजट स्मार्टफोन चलाते हैं लेकिन मोबाइल फोन खोने से उन लोगों की नींद उड़ जाती है जिन्होंने इस पर 1 से 2 लाख रुपये खर्च किए होते हैं. एक पल के लिए सोचिए अपने 2 दिन पहले ही 2 लाख का फोन खरीदा हो और वो अचानक चोरी हो जाए या टूट जाए तो आपको कैसा लगेगा. ये बात सोचने में ही डर या घबराहट होने लगती है.


ऐसे में अक्लमंदी इसी में है कि आप अपने प्रीमियम मोबाइल फोन का पहले से ही इंश्योरेंस करा कर चलें. यदि किसी कारण से ये गुम या चोरी हो भी जाता है तो आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा. जी हां, घर-गाड़ी, लाइफ के साथ-साथ मोबाइल इंश्योरेंस भी होता है. आज इस लेख के माध्यम से जानिए की आपके स्मार्टफोन का कितने रुपए का इंश्योरेंस होगा. फिर चाहे ये बजट स्मार्टफोन हो या प्रीमियम स्मार्टफोन. वहीं, अगर ये गुम हो जाए तो आपको कितने रुपए मिलेंगे ये भी जानिए.


ऐसे ले सकते हैं मोबाइल इंश्योरेंस 


जब भी आप एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसके 5 दिन के भीतर आपको स्मार्टफोन के लिए इंश्योरेंस खरीदना होता है. स्मार्टफोन पर इंश्योरेंस कंपनियां 1 साल का फोन इंश्योरेंस देती है. अगर आप इससे ज्यादा का इंश्योरेंस चाहते हैं तो फिर आपको एक्सीडेंट वारंटी दी जाती है. स्मार्टफोन के लिए इंश्योरेंस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी आसानी से ले सकते हैं.


मोबाइल का इंश्योरेंस कितने में होगा


मोबाइल फोन इंश्योरेंस की राशि क्या होगी ये उसकी कीमत पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि आपका स्मार्टफोन 1 लाख रुपये का है तो इसका प्रीमियम भी ज्यादा होगा और आपको इंश्योरेंस वैल्यू भी इसी हिसाब से मिलेगी. वहीं, अगर आपका मोबाइल फोन 6 से 10,000 रुपये के बीच का है तो आपका प्रीमियम 600 से 700 रूपये के बीच हो सकता है. सरल भाषा में आप ये समझ लीजिए कि मोबाइल फोन का इंश्योरेंस उसकी कीमत पर निर्भर करता है. अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनी के हिसाब से प्रीमियम की राशि भी अलग-अलग हो सकती है.


मोबाइल फोन चोरी होने पर कितना मिलेगा पैसा


अगर आपका स्मार्टफोन चोरी, गुम या टूट-फूट गया है तो आपको इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत मिलने वाली राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आपका मोबाइल फोन कितना पुराना हो चुका है. उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि आपके स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रूपये थी और ये 2 साल बाद चोरी होता है तो तब आपको बतौर इंश्योरेंस क्लेम 3,000 से 4,000 रूपये तक मिल सकते हैं. ध्यान दें, इंश्योरेंस की राशि भी मोबाइल फोन की कीमत के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. वहीं, अगर आप एक्सीडेंटल क्लेम लेते हैं तो ये भी इस बात पर निर्भर करता है कि आपका मोबाइल फोन कितना खराब या टूट चुका है. 


मोबाइल फोन का इंश्योरेंस क्लेम करना बेहद आसान है. अगर आपका स्मार्टफोन चोरी, गुम या टूट जाता है तो आपको इंश्योरेंस कंपनी को फोन कर इस बारे में बताना होता है. चोरी के केस में आपको एफआईआर की कॉपी कंपनी को देनी होती है. सारी चीजें वेरीफाई होने के बाद आपको 10 से 15 दिन के अंदर इंश्योरेंस क्लेम मिल जाता है.


यह भी पढ़ें: नए साल में आईफोन 14 पर मिल रहा गजब का ऑफर, अभी खरीदेंगे तो इतने रुपये बचेंगे