SIM Card Rules: सरकार ने एक बार फिर मोबाइल नंबर के नियमों में बदलाव किए हैं, जो कि विदेशी नागरिकों के लिए हैं. ये नए नियम विदेशी नागरिकों के लिए भारत में सिम कार्ड खरीदना आसान बनाने वाले हैं. पहले ऐसा होता था कि विदेशियों को Airtel, Jio और Vi का सिम खरीदने के लिए एक लोकल नंबर से OTP की जरूरत होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
नए नियम के मुताबिक, अब विदेशी नागरिक OTP अपने ईमेल पर हासिल कर सकते हैं. इसका मतलब है कि उन्हें सिम कार्ड खरीदने के लिए स्थानीय नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब इसे वैकल्पिक कर दिया गया है. यानी वो चाहें तो ओटीपी हासिल करने के लिए ईमेल का यूज कर सकते हैं.
भारतीय यूजर्स के लिए EKYC कराना अनिवार्य
देश के नागरिकों के लिए भी कुछ दिनों में पहले नए नियम की घोषणा की गई थी, जिसमें भारतीय यूजर्स के लिए नया सिम कार्ड खरीदने के लिए नागरिकों को EKYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) वेरिफाई करना अनिवार्य कर दिया गया है. यानी बिना EKYC वेरिफिकेशन के यूजर्स मोबाइल नंबर नहीं खरीद सकेंगे.
ई-केवाइसी एक डिजिटल वेरिफिकेशन प्रोसेस है, जिसमें किसी यूजर की पहचान और उसका पता इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किया जाता है. अब सरकार की तरफ से इसको लेकर सख्त रुख अपना लिया गया है और कहा गया है कि बिना EKYC वेरिफिकेशन के सिम कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.
EKYC कराने के पीछे ये है वजह
सरकार ने ऐसा इसलिए किया है ताकि EKYC के जरिए साइबर फ्रॉड और स्कैम को रोका जा सके, जो कि सिम कार्ड से किए जाते हैं. इससे पहले होता था कि लोग बिना EKYC के किसी के नाम पर भी सिम कार्ड खरीद लेते थे और उसके बाद नंबर का गलत इस्तेमाल कर पाते थे, लेकिन अब EKYC आने के बाद से ऐसा नहीं हो पाएगा.
यह भी पढ़ें:-
Jio-Airtel-Vi के मंहगे रिचार्ज की मार! मोबाइल यूजर्स को कितना फायदा पहुंचाएगा BSNL?