Mobile Repair Tips: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो फ़ोन को लंबे समय तक यूज करते हैं, तो कभी न कभी तो आपको भी फ़ोन रिपेयर करने की जरूरत पड़ी ही होगी. अगर आपको भी फ़ोन रिपेयर कराते हुए दुकान वाले को एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने तो ऑरिजनल फ़ोन पार्ट्स की कीमत जानना बहुत ज़रूरी है. आज जानिए कि कैसे पता कर सकते हैं ऑरिजिनल पार्ट्स की कीमत.
आज कल मोबाइल फोन तो हर कोई इस्तेमाल कर ही रहा है और इसकी बढ़ती मांग के साथ फ़ोन ख़राब होने के मामले भी बहुत बढ़ गए हैं, अगर फ़ोन में कोई दिक्कत आती है तो हमे मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग की दुकान पद जाना पड़ता ही है, ज्यादातर वही लोग रिपेयर करने के लिए लोकल मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप्स पर जाते हैं, जिनका प्लान खत्म हो चुका होता है. लेकिन कई बार काफी लोगों से शिकायत सुनने को मिली है कि कुछ दूकानदार ठगते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
हमारे घर के आसपास ही आज कल काफी Mobile Repairing की दुकाने खुल गई है. जैसे ही कोई फ़ोन इनके पास लेकर जाओ तो, कई बार दुकानदार पार्ट्स के काफी उलटे सीधे दाम बताता हैं. अब आपको कैसे पता लगे कि ये पार्ट आपके फ़ोन के लिए ठीक भी है या नहीं. यह आपको सही कीमत पर मिल भी रहा है या नहीं.
स्मार्टफोन के original पार्ट्स की कीमत के बारे में जानकारी पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अगर आपको यह मालूम है कि आपके फ़ोन के कौन से पार्ट में दिक्कत है तो `आप उस कंपनी की official वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. या बाकी Websites का भी सहारा ले सकते हैं. अगर आपको इस पर जानकारी नहीं मिले तो आप कंपनी के Service Center में कॉल कर किसी भी पार्ट के प्राइस की जानकारी ले सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं पता
कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं जिनके साहरे आप Mobile Phone Parts का प्राइस पता कर सकते हैं. जैसे Maxbhi.com और XParts.IN. रिपेयर कराते हुए कुछ और चीज़े का ध्यान रखें नहीं तो आपको नुक्सान हो सकता है. जैसे दूकानदार आपके फ़ोन में पुराने पार्ट्स लगा कर रिपेयर न कर दें, जिस पार्ट को रिपेयर करने की जरूरत न हो उसको झूठ बोलकर रिपेयर न कर दें, वो आपसे पार्ट्स और सर्विसेज के बहुत ज़्यादा दाम न लें. साथ ही अपने डेटा का बहुत ध्यान रखें, क्योंकि कोई आपका मोबाइल डेटा भी चुरा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Tablets Under 1000: यहां सस्ते भाव से मिल रहे जबरदस्त टैबलेट, 1000 रुपये से भी कम में ला सकते हैं घर