Mobile Recharge Plan: क्रिसमस और नए साल को लेकर लोग बेहद खुश हैं. नए साल के उत्साह को थोड़ा फीका करने के लिए एक खबर सामने आई है. दरअसल, नए साल से मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे हो सकते हैं. टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा टैरिफ में वृद्धि की जा सकती है. टेलीकम्युनिकेशन की दिग्गज कंपनी जियों और एयरटेल  रेवेन्यू और मार्जिन को बढ़ाने के लिए मौजूदा प्लांस की कीमतों में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकते हैं. बिजनेस इंसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, जियो और एयरटेल सहित अन्य दूरसंचार ऑपरेटर अगले 3 वर्ष यानी फाइनेंसियल ईयर 2023, फाइनेंसियल ईयर 2024 और फाइनेंसियल ईयर 2025 में लगातार टैरिफ में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकते हैं. इसका मतलब ये है कि आने वाले 3 सालों में हर चौथी तिमाही में यूजर को मोबाइल रिचार्ज प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 


रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकम्युनिकेशन कंपनियां ये फैसला राजस्व और मार्जिन पर बढ़ रहे दबाव के चलते ले सकती हैं. हलाकि इस साल की तीसरी तिमाही में इस बार एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (VI) और जियो का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व यानी एआरपीयू मामूली रूप से बड़ा है. अगर नए साल से प्लान्स में बढ़ोतरी होती है तो कंपनियों को इससे जरूर फायदा होगा. 


एयरटेल पहले भी बड़ा चुका है प्लांस के दाम


 भारतीय एयरटेल ने अपने कुछ प्लान्स के दाम अभी से बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. कंपनी ने 99 रूपये वाले प्लान की कीमत अब 155 रूपये कर दी है. पहले इस प्लान के तहत लोगों को 18 दिन के लिए 1GB डाटा, 100 मैसेज, एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक और Z5 प्रीमियम एक्सेस दिया जाता था, जो अब लोगों को 155 रूपये में मिल रहा है. कंपनी ने ये प्लान छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और यूपी ईस्ट सहित चुनिंदा रूरल सर्कल में शुरू किया था. 


बढ़े JIO-Airtel के ग्राहक 


पिछले कुछ महीनों के भीतर भारतीय एयरटेल और जियो दोनों के ग्राहकों में वृद्धि हुई है. जियो और एयरटेल के बीच इस वक़्त कड़ी टक्कर देखी जा रही है, दूसरी तरफ VI यानी वोडाफोन-आईडिया इस वक्त लगातार अपने कस्टमर खो रहा है. हालांकि कंपनी एयरटेल और जियो की तुलना में लगातार आकर्षक प्लान ग्राहकों के लिए ला रही है जिससे वह अपने कस्टमर बनाए रख सके और अपना मुनाफा बढ़ा सके. 


JIO-Airtel ने शुरू की 5जी सेवा 


कुछ समय पहले ही भारतीय एयरटेल और जियो ने देश के कुछ प्रमुख शहरों में 5G नेटवर्क की सेवा शुरू कर दी है. इसके चलते भी vodafone-idea को भारी नुकसान कस्टमर बेस पर हुआ है. VI इस वक्त नुकसान से गुजर रहा है जो फिलहाल 5G नेटवर्क को लागू करने की स्थिति में नहीं है. दूसरी तरफ, जियो और एयरटेल लगातार अपनी 5G सेवा को अलग-अलग हिस्सों में फैलाने का काम कर रहे हैं और माना जा रहा है कि आने वाले 1 से 2 साल में ये दोनों कंपनियों के 5G नेटवर्क देशभर में लोगों को मिलने लगेंगे. 


यह भी पढ़ें:


बिना नंबर सेव किए भी सीधे WhatsApp पर भेज सकते हैं मैसेज... जानिए क्या है वो तरीका