Mobile Switch Off Setting: अक्सर ऐसा होता है कि आप कहीं फंसे हों और फोन नहीं अटेंड करना चाहते. कई बार ऐसी भी परेशानी आती है कि आप ना तो फोन डिस्कनेक्ट कर सकते, ना ही अपना काम बंद कर सकते. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बताएंगे कि आपको फोन ऑन होने के बावजूद भी कॉल करने वालों को स्विच ऑफ कैसे बताएगा. 


जानें कैसे काम करेगा ये तरीका


1. सबसे पहले अपने कॉल्स सेक्शन में जाएं. यहां सपलीमेंटरी सर्विस पर क्लिक करें. यहां ध्यान देने की जरूरत है कि ये ऑप्शन अलग-अलग नाम से हो सकता है. 


2. इसके बाद यहां आपको कॉल वेटिंग का ऑप्शन शो होगा. कॉल वेटिंग के ऑप्शन कई स्मार्टफोन में पहले से इनेबल होता है. ऐसे में कॉल वेटिंग ऑप्शन को डिसेबल कर दें. 


3. इसके बाद हीं पर दिए गए कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर जाएं. यहां कॉल फॉरवार्डिंग ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. पहला वॉयस कॉल्स और दूसरा वीडियो कॉल्स. इसमें आप वॉयस कॉल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें. 


4. इसके बाद यहां आपको चार ऑप्शन नजर आएंगे. इसमें से फॉरवर्ड वेन बिजी के ऑप्शन पर जाएं. फॉरवर्ड वेन बिजी वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको वो नंबर डालना है, जिस पर कॉल फॉरवर्ड होगी. यहां इस बात का ध्यान रखें कि जिस नंबर को आप डाल रहे हैं, वो नंबर पहले से बंद हो. 


5. इसके बाद नीचे दिए गए इनेबल के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद जब भी आपके पास फोन आएगा तो आपका नंबर बंद बताएगा और आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं. हालांकि, बाद में इस सेटिंग को ऑफ करना ना भूलें, जिससे आपका महत्वपूर्ण कॉल कभी मिस ना हो.


ये भी पढ़ें-


स्क्रीन ही नहीं, जिंदगी भी हो गई थी कलरफुल, जानिए 1954 में आए पहले कलर टीवी की कितनी थी कीमत?