नई दिल्ली: मोबाइल फोन यूजर जल्द ही ओटीपी बेस्ड वेरिफिकेशन के जरिए अपने फोन कनेक्शन को पोस्टपेड से प्रीपेड या प्रीपेड से पोस्टपेड में बदल सकेंगे. टेलीकॉम विभाग के एक नोट के अनुसार इसके लिए ग्राहकों को अपना सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी. उद्योग संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने टेलीकॉम विभाग को इस व्यवस्था का प्रस्ताव किया है. विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटरों से इस के लिए अवधारणा के प्रमाण (पीओसी) पर काम करने को कहा है.


टेलीकॉम विभाग के नोट में कहा गया है कि ओटीपी के जरिए कनेक्शन में बदलाव पर अंतिम फैसला पीओसी के नतीजे पर निर्भर करेगा. टेलीकॉम विभाग के एडीजी सुरेश कुमार ने 21 मई को जारी नोट में कहा है कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर प्रीपेड कनेक्शन को पोस्टपेड या पोस्टपेड को प्रीपेड में बदलने के लिए प्रक्रिया के तहत पीओसी पर काम करेंगे. पीओसी के नतीजे के बाद इस बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा.


सीओएआई ने किया था टेलीकॉम विभाग से अनुरोध
बता दें कि सीओएआई के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं. सीओएआई ने नौ अप्रैल को टेलीकॉम विभाग से आग्रह किया था कि ग्राहकों को नए सिरे से अपने ग्राहक को जानो यानी केवाईसी प्रक्रिया के बिना पोस्टपेड से प्रीपेड और प्रीपेड से पोस्टपेड में स्थानांतरित होने की अनुमति दी जानी चाहिए. इसके लिए एकबारगी पासवर्ड यानी ओटीपी का इस्तेमाल होना चाहिए.


नोट में कहा गया है कि आज सभी क्षेत्रों में ओटीपी बेस्ड वेरिफिकेशन एक स्वीकार्य नियम है और नागरिक केंद्रित ज्यादातर सेवाओं की पेशकश इसी के जरिए की जाती है. नोट के अनुसार मौजूदा दौर में ग्राहकों की सुविधा के लिए संपर्करहित सेवाओं को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें: डेबिट-क्रेडिट कार्ड फ्रॉड होने पर नहीं डूबेगा आपका पैसा, जानिए कैसे