2024 Best Selling Smartphone: Apple का iPhone एक बार फिर से दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. साल की तीसरी तिमाही में iPhone की बिक्री सबसे अधिक हुई है. इसमें iPhone 15 को काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी कीमत और फीचर्स के कारण इसे लोग ज्यादा खरीद रहे हैं. Counterpoint Research की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 के बाद सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro हैं. हालांकि, Apple की कुल बिक्री में कमी आई है, लेकिन जो मॉडल बिक रहे हैं वे महंगे हैं, जिससे कंपनी को अधिक राजस्व मिल रहा है.
Samsung के फोन्स भी हैं शामिल
Samsung की मजबूती दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से 5 मॉडल Samsung के हैं. Apple के 4 मॉडल और Xiaomi का 1 मॉडल भी टॉप 10 में हैं. Samsung की बिक्री में वृद्धि हुई है, जिससे टॉप 10 स्मार्टफोन्स का कुल बाजार हिस्सा लगभग 19% हो गया है. Galaxy S24 की लोकप्रियता 2018 के बाद पहली बार Samsung का Galaxy S सीरीज़ का एक फोन टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में शामिल हुआ है. 2024 की तीसरी तिमाही में टॉप 10 मॉडल्स ने वैश्विक बिक्री का 19% हिस्सा लिया.
Xiaomi भी लिस्ट में शुमार
Xiaomi का Redmi 13C भी पिछले साल के Redmi 12C की तरह इस साल भी टॉप 10 में बना हुआ है. कम कीमत और उभरते बाजारों में इसकी अच्छी पकड़ के कारण इसकी लोकप्रियता बरकरार है. यह सभी स्मार्टफोन्स देश में काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. ये फोन्स अपने प्रीमियम लुक और गजब के फीचर्स के चलते लोगों के बीच काफी फेमश हो चुके हैं. हालांकि एप्पल के फोन्स काफी महंगे होते हैं. वहीं शाओमी (Xiaomi) और सैमसंग (Samsung) के एंड्रॉयड फोन्स एप्पल के मुकाबले काफी सस्ती कीमत में उपलब्ध हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें:
जापान ने चौंकाया! लॉन्च कर दिया दुनिया का पहला लकड़ी से बना सैटेलाइट, जानिए क्या करेगा काम?