मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का दौर पूरी तरह से बदल चुका है. मौजूदा वक्त में स्मार्टफोन में मौजूद हाईएंड कैमरा किसी भी आम प्रोफेशनल कैमरा को टक्कर दे सकता है. इसके साथ ही कई तरह की एडिटिंग ऐप्स ने फोटो को खूबसूरत बनाना और भी आसान कर दिया है. मौजूदा दौर में फोटोग्राफी के शौकीन किसी भी औसत स्मार्टफोन कैमरा के साथ इन ऐप्स का इस्तेमाल कर अच्छी फोटो ले लेते हैं, लेकिन अब Adobe ने अपने मशहूर प्रोडक्ट Photoshop को मोबाइल के लिए भी उपलब्ध करा दिया है.
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से मिलेगी मदद
Adobe Photoshop एडिटिंग के लिए प्रोफेशल से लेकर पर्सनल स्तर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर है. इसमें मौजूद एडिटिंग फीचर किसी भी अन्य सॉफ्टवेयर से बेहतर हैं. ऐसे में मोबाइल फोन में भी इसके इस्तेमाल का मौका मिले तो काम आसान हो जाए.
इसको ध्यान में रखते हुए ही Adobe ने एक नई मोबाइल ऐप लॉन्च की है, जिसका नाम है- Adobe Photoshop Camera. वैसे तो Adobe Photoshop से जुड़ी कई ऐप्स पहले से ही प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में मौजूद हैं. दरअसल, ये ऐप मौजूदा दौर में सोशल मीडिया के ‘कंटेंट क्रिएटर्स’ और ‘इंफ्लुएंसर्स’ को ध्यान में रखकर बनाई गई है ताकि लगातार वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट को बेहतरीन रंग दे सकें.
हालांकि ये स्टैंडर्ड फोटोशॉप जैसा नहीं है. ये नई ऐप कंपनी के आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित प्लेटफॉर्म ‘सेनसेई’ (Sensei) पर निर्भर है. ये नई ऐप किसी भी फोटो के लिए ऑटोमैटिक करेक्शन कर देती है, जो फोटो के कलर्स को ध्यान में रखकर होता है ताकि एडिटेड फोटो पहले से बेहतर लगे.
फोटो के लिए ऑटोमैटिक बेस्ट सेटिंग सेलेक्शन
खास बात ये है कि ये किसी भी फोटो के लिए बेस्ट सेटिंग को ऑटोमैटिक ही तय कर लेती है और अगर आप एडिटिंग में माहिर हैं तो इसमें मैनुअल सेटिंग्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है. इसके साथ ही इसमें कई सारे फिल्टर्स/इफेक्ट्स भी हैं, जो फोटो को शानदार बनाने में मदद करेंगे. इसके अलावा यूजर्स इसमें कई तरह के लेंस भी डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
सबसे खास बात. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर में फ्री में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें
किसी भी विषय पर Facebook में ही मिलेगी विकीपीडिया डिटेल्स, नए फीचर पर काम कर रही है कंपनी
WhatsApp पर पुराने मैसेज ढूंढ़ना होगा आसान, नए 'डेट सर्च' फीचर पर काम कर रही कंपनी
एंड्रॉइड और iOS में आई Adobe Photoshop Camera ऐप, फोटोग्राफी के शौकीनों को मिलेंगे बेहतरीन इफेक्ट्स
एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Jun 2020 02:12 PM (IST)
Adobe की ये नई ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर आ गई है. इस ऐप्लिकेशन के जरिए यूजर्स किसी भी फिल्टर या इफेक्ट को चुनकर फोटो ले पाएंगे और साथ ही उसे बाद में फिर से एडिट भी कर पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -