स्कैमर्स की बोलती बंद करा देगी ‘दादी’, Online Fraud को रोकने का मिल गया नया तरीका!
How AI Granny Chatbot Works: ये एआई दादी ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों से लंबी बातचीत करती है और उन्हें बिजी रखती है. इससे स्कैम का शिकार बनने वाले यूजर्स को फायदा मिलता है.
AI Granny Chatbot: इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. ऑनलाइन फ्रॉड से बचने और स्कैमर्स को सबक सिखाने के लिए ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. कंपनी ने मार्केट में एक एआई दादी डेजी को लांच किया है. ये दादी स्कैमर्स को खास अंदाज में सबक सिखा रही है.
दरअसल, टेलीकॉम कंपनी के मुताबिक, ये एआई दादी ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों से लंबी बातचीत करती है और उन्हें बिजी रखती है. इससे स्कैम का शिकार बनने वाले यूजर्स को फायदा मिलता है. वे स्कैम होने से बच जाते हैं. कंपनी के मुताबिक, डेजी ग्रैंड मदर 40 मिनट तक स्कैमर्स को फोन पर उलझा सकती है.
स्कैमर्स को फोन पर बिजी रखती है एआई दादी
एआई दादी लंबे समय तक स्कैमर्स से फोन पर बात करती है और उन्हें बिजी रखती है. एआई दादी अपनी काल्पनिक चीजों या नकली फैमिली सीरियल्स के बारे में बात करती है. कंपनी का दावा है कि ये एक ऐसा चैटबॉट है जिसे असली इंसान की तरह बातचीत करने के लिए बनाया गया है.
रियल टाइम में जवाब देती है एआई दादी
एआई दादी सामने वाले की बातें ध्यान से सुनती है और रियल टाइम में जवाब देती है. बड़ी बात ये है कि ये स्कैमर्स का भरोसा जीत लेती है, जैसे कोई रियल शख्स उससे बात कर रहा हो. कंपनी का दावा है कि ये एआई चैटबॉट इसलिए बनाया गया है ताकि इन दिनों बढ़ रही स्कैम कॉल्स पर रोक लगाई जा सके. रिसर्च के मुताबिक, टेस्टिंग के दौरान 10 में से 7 ब्रिटिश स्कैमर्स से बदला लेना चाहते हैं लेकिन लोग अपना टाइम खराब नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में एआई डेजी को स्कैमर्स की छुट्टी करने के लिए तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें-
क्या Google को बेचना पड़ सकता है Chrome ब्राउज़र? कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी में अमेरिकी सरकार