मार्केट में इन दिनों एक से बढ़कर एक ब्रॉडबैंड प्लान मिल रहे हैं. अब तक सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान में जियो अपनी पकड़ बनाए हुए था, लेकिन अब एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए अपना नया एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने जियो फाइबर के 399 वाले प्लान के जवाब में 499 रुपए का शुरुआती प्लान लॉन्च किया है. इस नए प्लान में आपको 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी. साथ ही अनलिमिटेड डेटा, एयरटेल एक्सट्रीम एंड्रायड 4K टीवी बॉक्स और कई OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. कंपनी ने नए प्लान को 7 सितंबर को लॉन्च किया था. करीब 25 लाख एयरटेल यूजर्स नए एक्सट्रीम प्लान का फायदा ले सकेंगे. आइये जानते हैं क्या है इस प्लान की पूरी डिटेल्स.
ये है प्लान की पूरी डिटेल
- एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. जो अपने कनेक्शन के साथ लैंडलाइन फोन लेंगे उन्हें ही कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
- प्लान में आपके एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए 1000 से ज्यादा फिल्में, शो, ओटीटी ऐप्स और स्टूडियो की सीरीज भी मिलेगी.
- 999 रुपए, 1,499 रुपए और 3,999 रुपए के एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और ज़ी5 की सर्विस मिलेगी.
- प्लान के तहत आपको 3,999 रुपए का एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स भी मिलेगा.
- कस्टमर्स को सभी लाइव टीवी चैनल और वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. ये एंड्रॉयड 0 पॉवर्ड स्मार्ट बॉक्स इंटेलीजेंस रिमोट सपोर्ट के साथ आएगा, जिसमें Google Assistant Voice सर्च सपोर्ट भी दिया जा रहा है.
एयरटेल के एन ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत
एयरटेल ने अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत 499 , 799 , 999, 1499 और 3999 रुपए से की है. इसमें आपको 499 रुपए वाले पैक में 40Mbps इंटरनेट स्पीड मिलेगी. 799 रुपए वाले प्लान में 100Mbps स्पीड, 999 रुपए वाले में 200Mbps की स्पीड मिलेगी. वहीं अगर आप 1499 वाला प्लान लेते हैं तो आपको 300Mbps स्पीड और 3,999 रुपए वाले प्लान में 1Gbps की शानदार स्पीड मिलेगी. सभी प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और एयरटेल एक्सट्रीम 4K टीवी बॉक्स मिलेगा. इसके अलावा आपको कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा.
जियो ने हाल में लॉन्च किए हैं नए प्लान
अगस्त महीने में जियो ने अपने 4 नए प्लान लॉन्च किए थे. जिनमें जियो फाइबर का 399, 699, 999 और 1499 रुपए के प्लान हैं. जियो के इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट, हाई स्पीड की सुविधा और कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. कंपनी की ओर से यूजर्स के लिए 30 दिन फ्री ट्रायल ऑफर भी दिया जा रहा है.
जियो के ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत
जियो फाइबर के 399 वाले प्लान में आपको 30 एमबीपीएस का डेटा मिलेगा. 699 वाले प्लान में 100 एमबीपीएस और 999 रुपए के प्लान में 150 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. अगर आप 1499 रुपए वाला प्लान लेते हैं तो आपको 300 एमबीपीएस डेटा स्पीड और टॉप 12 पेड ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.