OnePlus 10R 5G Discount Offer : OnePlus 10R 5G कंपनी का 150W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा, 12GB RAM के साथ आने वाला एक दमदार फोन है. यदि आपको इस फोन पर पैसे कम होने या फिर एक अच्छी ऑफर मिलने का इंतजार था तो बता देते हैं कि आपका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि अमेजन पर यह फोन एक अच्छा ऑफर और डील के साथ उपलब्ध है. इस फोन को सस्ते में खरीदने का यह एक शानदार मौका है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और ऑफर्स के साथ साथ इसकी पूरी जानकारी..


OnePlus 10R 5G की कीमत और डिस्काउंट ऑफर


OnePlus 10R 5G का एक वेरिएंट, 8GB+128GB (80W) के प्राइस 34,999 रुपये है जबकि दूसरा वेरिएंट 12GB+256GB (80W) के प्राइस 38,999 है. इसका तीसरा और टॉप वेरिएंट 12GB+256GB है, जिसकि कीमत 39,999 रुपये है. बता दें कि Amazon इस फोन के तीनों वेरिएंट्स पर भारी डिस्काउंट प्रोवाइड करा रहा है जो कि क्रमश: 32,999, 36,999 और 37,999 रुपये है. साथ ही इस पर बैंक ऑफर्स (Bank Offers) भी अवेलेबल है जिसमें ICICI कार्ड का यूज करके 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है. कंपनी फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिसके तहत 15,750 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.


OnePlus 10R 5G का डिसप्ले और परफॉर्मेंस


OnePlus 10R 5G फोन में 6.7 इंच का IRIS डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. साथ ही इसमें 2400X1080 पिक्स्ल रेजलूशन दिया गया है. इस स्मार्टफोन में HDR10+ सपोर्ट है. इसके अतिरिक्त इस फोन का टच सैंपलिंग रेट 360Hz है और इस फोन में Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन है.
अब बात करते हैं इस फोन के प्रोसेसर की, यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8100-MAX प्रोसेसर (Processor) से लैस है. यह फोन Android 12 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है.


OnePlus 10R 5G का कैमरा और बैटरी


इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, और साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर (Macro Sensor) है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (Front Camera) दिया गया है. बात करें इस फोन की बैटरी की तो आपको बता दें कि फोन में 5000mAh बैटरी और 4500mAh बैटरी का ऑप्शन मौजूद है. 


इसे भी पढ़ें


5G Network in India: Jio देगा इन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा! इस तरह होगा एक्टिवेट, पढ़ें पूरी डिटेल


Signal New Feature : सिग्नल लेकर आया WhatsApp जैसा फीचर, 24 घंटे बाद नहीं देख सकेंगे फोटो और वीडियो