iPhone vs Android: इन 8 वजहों से एंड्रॉयड फोन पर भारी पड़ता है iPhone
iPhone Feature : दुनिया भर में आईफोन का अलग ही क्रेज है. इसके यूनीक फीचर्स इसे अन्य से अलग बनाते हैं. इके बाद भी एंड्रॉयड सबसे ज्यादा यूज होता है. जानिए वो 8 पॉइंट जो इसे एंड्रॉयड से बेहतर बनाते हैं.
Why iPhone is Better : बेशक अपने यूनीक और खास सेफ्टी फीचर्स की वजह से एपल (Apple) के आईफोन (iPhone) की दुनियाभर में अलग पॉपुलैरिटी है, लेकिन अब भी स्मार्टफोन (SmartPhone) मार्केट में एंड्रॉयड (Android) का ही दबदबा है. अधिकतर लोग एंड्रॉयड फोन (Android Phone) ही यूज करते हैं. एपल की कोशिश अपने साथ ज्यादा से ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स को लाने की है. इसके लिए कंपनी लगातार कोशिशें भी कर रही है. पिछले दिनों एपल ने एंड्रॉयड छोड़कर आईओएस (iOS) पर आने के पीछे कुछ कारण भी बताए थे. आज यहां जानते हैं उन 8 कारणों को जिनसे iOS फोन एंड्रॉयड फोन से बेहतर साबित होता है.
1. बहुत सेफ है आईफोन
एपल ही नहीं, बल्कि एक्सपर्ट भी इस बात को मानते हैं कि सेफ्टी के मामले में आईफोन (iPhone) की बराबरी एंड्रॉयड (android phone) नहीं कर सकता. आईफोन में आपकी निजी जानकारी, आपका डेटा और अन्य फाइल सेफ रहती हैं. आईफोन के सिक्योर फेशियल या फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन की वजह से इसमें सेंध लगाना काफी मुश्किल होता है.
2. रेगुलर अपडेट मिलना
अगर सॉफ्टवेयर अपडेट (Software Update) की बात करें तो आईफोन काफी आगे है. एंड्रॉयड फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर (Latest Software) के मामले में काफी पीछे रहते हैं, जबकि आईफोन हमेशा यूजर्स को iOS में लगातार नए-नए अपडेट के जरिए स्पेशल फीचर्स देता रहता है.
3. स्विच करना है काफी आसान
एपल (Apple) और एक्सपर्ट का कहना है कि एंड्रॉयड फोन से आईफोन (iPhone) में स्विच करना काफी आसान है. एंड्रॉयड फोन में मौजूद आपका डेटा (फोटो, कॉन्टैक्ट और वीडियो) बड़े आराम से आईफोन में ट्रांसफर हो जाता है.
ये भी पढ़ें : Discount on Galaxy Z Flip 3: सैमसंग के इस धांसू फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए क्या है ऑफर
4. प्रोसेसर है काफी तेज
आईफोन का प्रोसेसर (iPhone Processor) काफी तेज है. इसके प्रोसेसर की A सीरीज एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा बेहतर है. एपल अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही चीजों पर ज्यादा फोकस करता है.
5. बेहतर ईको-सिस्टम
आईफोन की एक और बड़ी खासियत उसका अच्छा ईको-सिस्टम (Ecosystem) भी है. कंपनी दावा करती है कि वह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर (hardware-Software) को बेहतर यूजर एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए एकसाथ ही बनाती है. यही वजह है कि एपल के एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं. इसमें आपको एयरड्रॉप, शेयरप्ले जैसी फीचर्स भी मिलते हैं.
ये भी पढ़ें : Smartwatch: बिना गेम डाउनलोड किए स्मार्टवॉच में कैसे खेलें गेम, जानिए क्या है फ्री का तरीका
6. एडवांस्ड कैमरा
कैमरे के मामले में आईफोन (iPhone) हमेशा से लाजवाब रहा है. आईफोन हमेशा हाईटेक कैमरा (Advanced Camera) टेक्नोलॉजी के साथ चला है. यही वजह है कि उसका कैमरा इतना एडवांस रहता है. आईफोन के कैमरे की खासियत है कि आप जैसे ही इन्हें ऑन करते हैं, ये अपने आप ही नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, सिनेमैटिक मोड में चले जाते हैं.
7. फोन है ज्यादा मजबूत
आपको नए आईफोन मॉडल में सिरेमिक शील्ड मिलता है. यह एंड्रॉयड के किसी भी मॉडल के ग्लास की तुलना में ज्यादा मजबूत होता है. सिरेमिक शील्ड पर पानी की बूंदों का असर कम होता है.
8. मूव टू iOS ऐप
iOS ऐप को आपको एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने की जरूरत होती है. आईओएस के जरिए आप अपने कॉन्टैक्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, ईमेल अकाउंट और कैलेंडर को आईफोन में सुरक्षित ट्रांसफर कर सकते हैं.