Apple Airpods Body Temperature: जिस तरह एप्पल के फोन काफी महंगे हैं ठीक उसी तरह इसके इयरबड्स भी अन्य की तुलना में महंगे और प्रीमियम हैं. अगर आप एप्पल के AirPods यूज करते हैं या आपको ये पसंद हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, कम्पनी अपने AirPods में बॉडी टेम्प्रेचर और सुनने की क्षमता को जांचने के लिए कुछ नए फीचर्स लाने वाली है. साथ ही कंपनी AirPods में लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB टाइप-सी चार्जर लाने पर भी विचार कर रही है.


ऐसे पता लगेगा बॉडी टेम्प्रेचर


एप्पल, AirPods से आपका बॉडी टेम्परेचर जानेगा और इसी के माध्यम से आपको ये पता लगेगा. यानि ऑडियो के जरिए आप बॉडी टेम्परेचर को जान पाएंगे. इसके लिए कंपनी AirPods में सेंसर लगाने पर विचार कर रही है जो कान पर लगते ही इयर कैनाल की मदद से शरीर का तापमान बताएंगे. इसके अलावा कंपनी AirPods में लोगों की सुनने की क्षमता को जांचने के लिए कुछ खास तरह के ऑडियो पैक देगी. यानि कुछ साउंड की मदद से ये पता लगा लाएगा कि आप कितना बेहतर सुनते हैं.


लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB टाइप-सी पोर्ट 


यूरोपियन यूनियन के आदेश के बाद एपल अपने नेक्स्ट gen के iPhone में USB टाइप-सी चार्जर देने वाला है. यानि iPhone 15 में आपको USB टाइप-सी चार्जर देखने को मिलेगा. इसी तरह कंपनी AirPods में भी इस चार्जिंग पोर्ट को लाने वाली है.


कब लॉन्च होगी एप्पल की नई सीरीज?


एप्पल iPhone 15 सीरीज को सितम्बर में लॉन्च कर सकता है. इस सीरीज के तहत भी कंपनी 4 फोन लॉन्च करेगी जिसमें दो 6.1 इंच के और दो 6.7 इंच के होंगे. नई सीरीज में आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डायनामिक आइलैंड फीचर, प्रो मॉडल्स में पेरिस्कोप ज़ूम लेंस और A17 बायोनिक चिसपेट का सपोर्ट मिलेगा.  iPhone 15 सीरीज की शुरुआती कीमत 70 से 75,000 रुपये हो सकती है.


यह भी पढ़ें: Bharat 6G Alliance देश को 2030 तक 6जी टेक्नोलॉजी में बनाएगा सक्षम, चल रही ये खास तैयारी