iPhone और Samsung के महंगे फोन्स में भी नहीं मिलते चाइनीज फोन के ये फीचर्स, बढ़ने लगी डिमांग
वाटर टच डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और सुपर फास्ट चार्जिंग समेत कई ऐसे फीचर्स हैं, जो चीन में बजट रेंज के स्मार्टफोन में मिले रहे हैं, लेकिन ऐपल और सैमसंग के महंगे फोन्स से गायब हैं.
एक समय में चाइनीज फोन्स के फीचर को आईफोन और सैमसंग फोन्स की कॉपी के तौर पर देखा जाता था. अब समय बदला है और इनमें कई ऐसे फीचर्स मिलने लगे हैं, जो अन्य किसी कंपनी के मॉडल्स में नहीं होते. इनके बजट सेगमेंट वाले फोन में मिलने वाले फीचर कई महंगे फोन में गायब होते हैं. चाइनीज फोन अब न सिर्फ टेक्निकल तौर पर मजबूत हुए हैं बल्कि इनमें मिलने वाले फीचर्स की मांग अन्य कंपनियों से भी की जाने लगी है.
Water Touch Display Technology
चीनी मार्केट में उपलब्ध मिड और बजट सेगमेंट के फोन में यह फीचर मिलता है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से गीली उंगलियों से भी स्मार्टफोन चलाया जा सकता है. स्क्रीन गीली होने पर भी यह टेक्नोलॉजी बिना किसी रोकटोक के फोन चलाने में मदद करती है. इसमें कुछ एडवांस डिस्प्ले सेंसर और बेहतर सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया जाता है. ऐपल और सैमसंग के महंगे फोन्स में भी यह फीचर नहीं मिलता.
Fast Charging
ऐपल और सैमसंग के फोन्स में पिछले कुछ समय से फास्ट चार्जिंग मिलने लगी है, लेकिन यह चाइनीज फोन्स के मुकाबले अभी भी कम है. iQOO 13 में 120W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. इस स्पीड से भी बैटरी लाइफ पर कोई खास बुरा प्रभाव नहीं पड़ता.
Silicon Carbon Battery
बैटरी के मामले में भी चाइनीज कंपनी आगे चल रही हैं. अब ताजा फोन में सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिलने लगी है. इसका फायदा यह होता है कि ये बैटरियां मौजूदा बैटरी के आकार की होती हैं, लेकिन इनकी कैपेसिटी 20 प्रतिशत अधिक होती है. इससे फोन का आकार या भार बढ़ाए बिना उसकी बैटरी लाइफ लंबी की जा सकती है.
High-Resolution Cameras
अब मोबाइल सिर्फ बात करने का माध्यम नहीं रह गए हैं. सोशल मीडिया के दौर में इनका अधिक इस्तेमाल कैमरा के तौर पर होता है. सैमसंग और ऐपल के फ्लैगशिप मॉडल में लगे टेलीफोटो लेंस चाइनीज फोन Oppo Find X8 Pro और Vivo X200 Pro के मुकाबले कम रेजॉल्यूशन वाले हैं. यह फीचर कैमरा क्वालिटी को बढ़ाता है और फोटोग्राफी का शानदार अनुभव देता है.
ये भी पढें-
Instagram पर मिस हो गई दोस्तों की स्टोरी? टेंशन नहीं, इस दिक्कत को दूर करेगा आने वाला यह नया फीचर