Amazon पर हुई ऐप्पल डेज सेल की वापसी, कम कीमतों में हो रही है iPhone और मैकबुक की बिक्री
Amazon पर ऐप्पल डेज सेल की वापसी हो गई है. इस दौरान ऐप्पल के कई प्रोडक्ट ग्राहकों को काफी कम कीमतों पर मिल रहे हैं. वहीं HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. यह सेल 25 जुलाई तक जारी रहेगी.
![Amazon पर हुई ऐप्पल डेज सेल की वापसी, कम कीमतों में हो रही है iPhone और मैकबुक की बिक्री Apple days sale back on Amazon, iPhone and MacBook being sold at low prices, Amazon पर हुई ऐप्पल डेज सेल की वापसी, कम कीमतों में हो रही है iPhone और मैकबुक की बिक्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/24051848/iphoneios13.1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः स्मार्टफोन से लेकर किसी भी तकनीक में ऐप्पल का कोई सानी नहीं है. हाल ही में Amazon पर ऐप्पल डेज सेल की वापसी हुई है. यहां पर उपभोक्ताओं को ऐप्पल के कई प्रोडक्ट काफी कम कीमतों पर मिल सकते हैं.
ऐप्पल के उत्पाद पर भारी डिस्काउंट
Amazon पर ऐप्पल डेज सेल इस महीने 25 जुलाई तक जारी रहेगी. इस दौरान उपभोक्ता को iPhone 11 सीरीज और iPhone 8 Plus मॉडल्स पर छूट का फायदा ले सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहक ऐपल iPad सीरीज और ऐपल वॉच सीरीज पर भी डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे.
IPhone 11 सीरीज़ पर 5 हजार तक का डिस्काउंट
फिलहाल IPhone 11 सीरीज़ पर 5 हजार से ज्यादा तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं IPhone 11 बेस वेरिएंट की बिक्री कीमत 62,900 रुपये हो रही है. इसके अलावा, ग्राहक HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके iPhone 11 प्रो और iPhone 11 Pro मैक्स पर 4,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. Apple का फ्लैगशिप डिवाइस 2017, iPhone 8 41,500 रुपये में उपलब्ध है.
HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर छूट
इसके साथ ही ग्राहकों को HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके Apple Watch Series 3 पर 1,000 रुपये का फ्लैट मिल रहा है. एक ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके iPad और मैकबुक की खरीद पर 5,000 रुपये और 7,000 रुपये तक की छूट भी दी जा रही है. इसके साथ ही खरीदार बिना किसी लागत के ईएमआई जैसे विकल्प चुन सकते हैं.
इसे भी देखेंः Twitter हैकिंग के बाद विशेषज्ञों की चेतावनी- और भी हो सकते हैं ऐसे हमले, इन बातों का रखना होगा ध्यान TikTok पर बैन से 12 लाख से ज्यादा 'इन्फ्लुएंसर्स' की कमाई पर पड़ा असर- रिपोर्ट![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)