Apple Event Highlights: एप्पल ने बुधवार को एपल फार आउट इवेंट 2022 का आयोजन किया था. इस इवेंट में एपल ने आईफोन 14 समेत 3 और नए आईफोन को बाजार में उतारा है. इसके साथ ही एपल ने अपने अन्य प्रोडक्ट्स को भी नए फीचर्स के साथ पेश किया है. इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि एपल ने इस बार जो प्रोडक्ट्स पेश किए है, उन्हें पुराने प्रोडक्ट्स के मुकाबले कितना अपग्रेड किया गया है. तो 10 पॉइंट्स में जानें इस इवेंट की अहम बातें.
1- एपल ने आईफोन (iPhone 14) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आईफोन के 4 वैरिएंट (iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Plus) को बाजार में उतारा है.
2- iPhone14 सीरीज के iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर (63000 रुपये), iPhone 14 Plus की कीमत 899 डॉलर (करीब 71000 रुपये),
iPhone 14 Pro की कीमत 999 डॉलर (करीब 79000 रुपये) और सबसे महंगे iPhone 14 Max की शुरूआती कीमत 1099 डॉलर (करीब 87000 रुपये) है.
3- इस बार एपल ने आईफोन के मिनी मॉडल यानी iPhone 14 मिनी को पेश नहीं किया है.
4- एपल ने Apple Watch Series 8 और AirPods Pro 2 को भी लॉन्च किया है.
5- एपल का iPhone 14 Plus, बिल्कुल नया मॉडल है. इस फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की स्टोरेज क्षमता को बढ़ाकर 1 टीबी किया गया है.
6- Apple ने आईफोन में पहली बार 5-कोर GPU प्रोसेसर को लॉन्च किया है.
7- Apple ने iPhone 14 में सिम कार्ड के लिए स्लॉट नहीं दिया है. हालांकि ये मॉडल सिर्फ अमेरिका के लिए है. हो सकता है कि भारत में सिम कार्ड स्लॉट दिया जाए.
8- एपल ने Apple Watch Series 8 के 2 वैरिएंट पेश किए हैं. इसके जीपीएस वैरिएंट की कीमत 399 डॉलर (31,807 रुपये) है. जबकि सेलुलर वैरिएंट की कीमत 499 डॉलर ( करीब 39,779 रुपये) है.
9- इस बार एपल वॉच (Apple Watch Series 8) को कुछ नए फीचर्स के साथ उतारा गया है. ये Apple Watc आपको इररेगुलर हार्ट रिद्म से लेकर हाई पल्स रेट्स की जानकारी देती है. इस वॉच को वॉटर प्रूफ, डस्ट प्रूफ बनाया गया है. ये वॉच 30 मीटर गहरे पानी में भी आसानी से काम कर सकती है.
10- एपल ने Apple AirPods 2 को लॉन्च किया है. पुराने डिवाइस के मुकाबले इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Apple AirPods Pro भी देखने में पुराने AirPods मॉडल जैसा ही है.
ये भी पढ़ें-
Apple AirPods Pro 2: कई खासियत के साथ Airpods Pro 2 लॉन्च, जानें कीमत, इस दिन से कर सकेंगे बुकिंग