iPhone 13, 13 Pro और 13 Pro Max में किसका कैमरा है सबसे शानदार? समझिए तीनों में क्या डिफरेंस है?
iPhone 13 प्रो और iPhone 13 प्रो मैक्स में iPhone 13 की तरह ही 12MP का वाइड और अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है, लेकिन इसमें आपको एक एक्स्ट्रा 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12MP टेलीफोटो लेंस भी मिलता है.
iPhone 13 Series : अगर आप इंस्टाग्राम रील, वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो के लिए नया आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आ सकती है. कैमरा के मामले में आईफोन 13 सीरीज काफी चर्चा में है. इस सीरीज में आपको सिनेमैटोग्राफी मोड मिल जाता है, जो वीडियो में चार चांद लगा देता है. उम्मीद करते हैं अगर आप कैमरा के हिसाब से फोन तलाश रहे हैं तो आप आईफोन 13 मिनी की तरफ तो नहीं जाना चाहेंगे. ऐसे में, यहां हम आपको आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स के कैमरा में डिफरेंस बता रहे हैं.
iPhone 13, 13 Pro और 13 Pro Max के कैमरा सिस्टम में कई डिफरेंस देखने को मिलते हैं.
iPhone 13 : आईफोन 13 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP वाइड लेंस शामिल है. आईफोन 13 का कैमरा डिटेल्ड फोटो और वीडियो के साथ लो लाइट में बेहतर परफोमेंस के किए काफी अच्छा है.
iPhone 13 प्रो और iPhone 13 प्रो मैक्स में iPhone 13 की तरह ही 12MP का वाइड और अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है, लेकिन इसमें आपको एक एक्स्ट्रा 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12MP टेलीफोटो लेंस भी मिलता है. टेलीफोटो लेंस फोटोग्राफी में काफी अच्छे से परफॉर्म करता है. यह बेहतर जूम और पोर्ट्रेट्स देता है.
iPhone 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स के कैमरा में क्या डिफरेंस है?
आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स में एक जैसा ही कैमरा सिस्टम हैं, लेकिन दोनों के बीच कुछ प्रमुख डिफरेंस भी हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
- सेंसर : आईफोन 13 प्रो मैक्स में एक बड़ा सेंसर दिया गया है, जिसकी वजह से लो लाइट में बेहतर फोटो आती हैं. साथ फोटो और वीडियो में अच्छी डिटेल दिखाई देती है.
- ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन : आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स दोनों में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है, लेकिन 13 प्रो मैक्स का स्टेबलाइजेशन ज्यादा बेहतर है और बेहतर रिजल्ट देता है.
- नाइट मोड: दोनों डिवाइस में नाइट मोड दिया गया है, लेकिन 13 प्रो मैक्स का नाइट मोड ज्यादा बेहतर है और इस वजह से रात में अच्छी और डिटेल्ड तस्वीरें और वीडियो आती हैं.
- टेलीफोटो लेंस: आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स दोनों में 12MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, लेकिन 13 प्रो मैक्स की फोकल लंबाई ज्यादा है, जिससे आपको इसमें ज्यादा जूम की सुविधा मिलती हैं.
कुल मिलाकर, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में बेहतर कैमरा सिस्टम मिलता है. हालांकि फोन को खरीदना आपके बजट पर भी निर्भर करता है. अगर बजट कम है तो आईफोन 13 भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा.
यह भी पढ़ें - चाहे किसी भी राज्य या शहर से हो... इस तरह ऑनलाइन पता करें कितना आया है बिजली का बिल