iPhone 14 Pro eSIM Update: एप्पल दुनिया की सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड्स कंपनियों में से एक है. एप्पल अपनी नई आइफोन सीरीज के लॉन्च को लेकर आजकल काफी चर्चा में है. आपको बता दें की एप्पल 7 सितंबर, 2022 को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की iPhone 14 Series लॉन्च करने वाला है, जिसको लेकर लोगो में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है. इस सीरीज के रिगार्डिंग कंपनी ने केवल लॉन्च डेट का ही जिक्र किया है पर कुछ लीक रिपोर्ट और मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आइफोन के बारे में कुछ डिटेल्स भी सामने आईं हैं. इसी संदर्भ में एक iPhone 14 Series का एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कहा जा रहा है की इस फोन में SIM Card का यूज नहीं होगा, बल्कि यूजर्स eSIM टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 7 सितंबर, 2022 को Apple ने iPhone 14 Series के लॉन्च के सिलसिले में एक मेगा ईवेंट (Mega Event) ऑर्गेनाइज्ड किया है जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) होने वाली है.
iPhone 14 Pro में SIM Card नहीं eSIM का होगा यूज
आपको बता दें की Bloomberg के Mark Gurman की एक लेटेस्ट रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक iPhone 14 Pro में सिम कार्ड का इस्तेमाल न होकर इस बार ई-सिम तकनीक (eSIM Technology) का यूज किया गया है. एप्पल काफी टाइम से इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है. कहने का मतलब है की iPhone की इस नई सीरीज में यूजर्स फिजिकल सिम कार्ड (Physical SIM Card) का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगे. यह सुविधा पूरी तरह से इस फोन से हटाई जा सकती है.
Battery का बड़ा अपडेट
इसी के साथ iPhone 14 Pro की बैटरी को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पहले जो रिपोर्ट्स सामने आईं थी उससे जानकारी मिली थी की एप्पल की इस सीरीज में 3200mAh की बैटरी देखने को मिलेगी मगर अब बैटरी काफी बड़ी बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है की Apple ने iPhone 14 Pro की बैटरी कैपेसिटी को आइफोन 13 के मॉडल्स के कंपेरिजन में अच्छा और बड़ा रखा है.
Apple Phone Fine: इस देश में बिना चार्जर के iPhone बेचने पर एप्पल पर लगाया करोड़ों का जुर्माना
इस सिंपल तरीके से Android से iPhone में आसानी से करें WhatsApp Chat ट्रांसफर, जानें स्टेप्स