Apple iPhone 15: Apple ने एक बार फिर स्मार्टफोन बाजार में अपना परचम लहरा दिया है. इस साल की तीसरी तिमाही में iPhone सबसे अधिक बिकने वाला फोन बनकर सामने आया है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 को इस साल लोगों ने बहुत पसंद किया और इसकी लाखों यूनिट्स बेची गईं.
काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 के बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में शामिल रहे. पहली बार ऐसा हुआ है कि iPhone की कुल बिक्री का आधा हिस्सा प्रो मॉडल्स से आया है.
कैसे बना iPhone 15 लोगों का पसंदीदा
रिपोर्ट में बताया गया है कि आजकल लोग अधिक महंगे फोन खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से iPhone के बेस और प्रो मॉडल्स की बिक्री में ज्यादा अंतर नहीं है. इसके अलावा, ऐप्पल के आकर्षक फाइनेंस ऑप्शंस और ट्रेड-इन प्रोग्राम, जहां पुराने मॉडल को एक्सचेंज करके नया मॉडल लिया जा सकता है, ने भी iPhone 15 की बिक्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Samsung का भी है दबदबा
दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स की लिस्ट में Samsung के सबसे ज्यादा 5 मॉडल्स शामिल हैं. इसके बाद Apple के 4 और Xiaomi का 1 फोन इस लिस्ट में है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 के बाद पहली बार Galaxy S सीरीज का एक मॉडल टॉप 10 में जगह बना पाया है. इस बार Galaxy S24 तीसरी तिमाही में टॉप 10 में बना हुआ है.
Samsung Galaxy S24 सीरीज की बिक्री इसके GenAI फीचर्स की प्रभावी मार्केटिंग के कारण बढ़ी है. इसके अलावा Galaxy A सीरीज के भी चार मॉडल्स टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं, जो मुख्यतः कम कीमत वाले सेगमेंट में पसंद किए जा रहे हैं. इसके अलावा शाओमी के सब ब्रांड रेडमी 13सी 5जी स्मार्टफोन को दुनियाभर में बेहतरीन रिस्पांस मिला है.
यह भी पढ़ें:
Netflix पर अपने फेवरेट सीन का लेना है स्क्रीनशॉट! तो चुटकी बजाते हो जाएगा काम, ये है आसान तरीका