Apple iPhone 15 Series Price: एपल ने कुछ महीनों पहले ही आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया है. इसके लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही आईफोन 15 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. आईफोन 15 सीरीज को लेकर कई लीक्स रिपोर्ट सामने आ रही हैं. लीक्स की मानें तो आईफोन 15 सीरीज में कई तरह के अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे. लेटेस्ट लीक्स के iPhone 15 सीरीज की कीमत मौजूदा iPhone 14 Series की तुलना में ज्यादा होगी. इसके अलावा, Samsung Galaxy Z Fold 5 ने भी मार्केट में एक्साइटमेंट बढ़ाया हुआ है. इस मोबाइल लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. अब लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स लीक हुए हैं. आइए डिटेल में जानते हैं.


iPhone 15 Series की कीमत


आईफोन 15 सीरीज से जुड़ी नहीं लीक सामने आई है. लेटेस्ट लीक की मानें तो iPhone 15 की शुरुआती कीमत 1299 डॉलर तक जा सकती है, जो मौजूदा iPhone 14 के मुकाबले 200 डॉलर अधिक है. इसका सीधा मतलब है कि iPhone 15 सीरीज की कीमत मौजूदा iPhone 14 Series की तुलना में ज्यादा होगी. इसके साथ ही यह अब तक आई आईफोन की कीमत में सबसे ज्यादा सिंगल जनरेशन जंप होगा. इसके अलावा, एक टिप्स्टर ने iPhone 15 Ultra के मटेरियल का बिल शेयर किया था. इसमें Pro Max का नया नाम Ultra दिखाया गया था. बिल से यह इन्फो मिली थी कि अपकमिंग iPhone 15 सीरीज की कीमत मौजूदा iPhone 14 सीरीज से 100 डॉलर अधिक होगी.


Samsung Galaxy Z Fold 5 के फीचर्स


Samsung Galaxy Z Fold 5 को लेकर कई लीक्स रिपोर्ट सामने आई है. इसके पिछले वर्जन को काफी पसंद किया गया था. ऐसे में अपकमिंग वर्जन काफी चर्चा में है. जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy Z Fold 5 फोन 2023 के जून में लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट कन्फर्म नहीं की है. लीक्स की मानें तो Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन में S Pen स्लॉट दिया जा सकता है. इसके अलावा, यह फोल्डेबल फोन पिछले मॉडल के मुकाबले पतला और हल्का भी हो सकता है. इसमें इम्प्रूव्ड कैमरा दिया जा सकता है. खबरों की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 फोन में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-


Call Recording on Mobile: अगर आपकी कॉल हो रही है रिकॉर्ड चुटकियों में चलेगा पता, बस इन बातों पर दें ध्यान