Apple iPhone: दुनिया भर में एप्पल आईफोन के करोड़ों दिवाने हैं. शायद यही वजह की एप्पल के आईफोन की कीमत स्मॉर्टफोन में सबसे ज्यादा होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पुराने एप्पल आईफोन के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत किसी एसयूवी गाड़ी से भी ज्यादा है. जी हां, हालांकि इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ये सच है. जहां एक ओर दुनिया भर में आईफोन के सबसे लेटेस्ट फोन हाई वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है. वहीं इस फोन की कीमत 28 लाख रुपये है. दरअसल ये आईफोन का 15 साल पुराना मॉडल है.


आईफोन का ये 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 35,414 डॉलर में बिका
 
दरअसल अमेरिका में नीलामी में आईफोन का ये 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 35,414 डॉलर में बिका है. जेडडीनेट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में एक नीलामी में फर्स्ट जेनरेशन 2007 एपल आईफोन मॉडल 28 लाख रुपये में सेल हुआ है जोकि सील्ड बॉक्स में बंद है यानी इस आईफोन के बॉक्स को कभी खोला ही नहीं गया है. इस नीलामी में कई और प्रोडक्ट्स की भी नीलामी हुए, जिसमें Apple-1 का सर्किट बोर्ड 6,77,196 डॉलर यानी 5.41 करोड़ रुपये में बिका. 


इस आईफोन में क्या क्या खासियतें हैं?


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीलामी में बेचे गए आईफोन का मॉडल, 9 जनवरी 2007 को एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स ने सैन फ्रांस्सिको के मैकवर्ल्ड कंवेंशन में लॉन्च किया था. आईफोन में टचस्क्रीन के साथ 2  मेगापिक्सल कैमरा, आईपोड और वेब-ब्राउजिंग जैसे फंक्शन हैं. इस आईफोन में वेब ब्राउजर और विजुअल वॉयसमेल का फीचर भी है. आपको बता दें कि जून 2007 में अमेरिका में इस आईफोन के 8जीबी वैरियंट मॉडल को 499 डॉलर यानी 39,852 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था.  


बता दें कि आज यानी 07 सितंबर 2022 को एप्पल अपना Apple iPhone 14 लॉन्च करने वाला है. नीलामी में बेचा गया आईफोन मौजूदा आईफोन से 13 जेनरेशन पुराना है. आज एप्पल Apple iPhone के 4 वैरियंट लॉन्च कर सकता है.


ये भी पढ़ें- 


Apple iPhone 14 Launch Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें एप्पल लॉन्चिंग इवेंट लाइव


इस सिंपल तरीके से Android से iPhone में आसानी से करें WhatsApp Chat ट्रांसफर, जानें स्टेप्स