Apple iPhone: एक नवंबर से आइफोन 5c होगा बंद, एपल यूजर्स को बड़ा झटका!
iPhone 5c को 1 नवंबर से ऑब्सलीट प्रोडक्ट लिस्ट (Obsolete Product List) में मार्क कर दिया जायेगा. इससे पहले एप्पल कंपनी ने इस मॉडल को विंटेज कैटेगरी में डाला था. आइए जानते हैं इस खबर से संबंधित डिटेल्स..
![Apple iPhone: एक नवंबर से आइफोन 5c होगा बंद, एपल यूजर्स को बड़ा झटका! Apple iPhone 5c Discontinues from 1 november 2022 Apple iPhone: एक नवंबर से आइफोन 5c होगा बंद, एपल यूजर्स को बड़ा झटका!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/b0a447f1ec610dcfd9186c04a69cc48c1665581632107460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
iPhone 5c : आइफोन 5c एप्पल आईफोन का एक पुराना मॉडल है जिसको अभी भी बहुत से यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं. खबरों की मानें तो एप्पल कंपनी बहुत समय से आईफोन 5सी की सेल पर पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी में लगी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल ने आइफोन 5c के संबंध में ऑथराइज्ड ऐप्पल रीसेलर्स (Authorised Apple Resellers) को एक मेमो भेजा है, जिसमें यह मेंशन किया गया है कि आईफोन 5सी को 1 नवंबर से ऑब्सलीट प्रोडक्ट लिस्ट (Obsolete Product List) में मार्क कर दिया जायेगा. इससे पहले भी ऐप्पल ने आइफोन 5c को लेकर एक फैसला लिया था जिसके तहत अक्टूबर, 2020 में आईफोन के इस मॉडल को विंटेज लिस्ट (Vintage List) में डाल दिया था. आइए जानते हैं इससे संबंधित पूरी खबर..
एप्पल की विंटेज और ऑब्सलीट कैटेगरी
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल अपने प्रोडक्ट्स की सेल को नॉर्मली दो तरह से डिसकंटिन्यू करती है; पहला विंटेज (Vintage) और दूसरा ऑब्सलीट (Obsolete). जैसा की ऊपर बताया जा चुका है कि आईफोन 5सी को सबसे पहले विंटेज कैटेगरी में डाला गया था तो विंटेज लिस्ट में डालने का मतलब है कि इस फोन के लिए सर्विस (Service) और रिपेयर प्रोग्राम (Repair Program) को लिमिटेड कर दिया गया था. अतः विंटेज डिवाइसेज को कंपनी केवल हार्डवेयर सर्विस ही उपलब्ध कराती है. इस तरह विंटेज कैटिगिरी में उन डिवाइसेज को डाला जाता है जिन्हें एप्पल कंपनी लास्ट 5 से 7 साल से बेचना बंद कर चुकी होती है. मगर अब जैसा की बताया जा चुका है, एप्पल ने आईफोन 5सी को ऑब्सलीट कैटिगिरी (Obsolete Category) में डालने का फैसला किया है तो इसका मतलब है कि कंपनी आईफोन 5सी के लिए सभी सर्विस प्रोग्राम (Service Program) को बंद कर देना चाहती है. यानी ऑब्सलीट कैटिगिरी में एड किए जाने वाले प्रोडक्ट्स को कंपनी कोई भी सपोर्ट प्रोवाइड नहीं कराती है.
एप्पल आईफोन 5C के लॉन्च की जानकारी
एप्पल ने आईफोन 5c को बाजार में साल 2013 में पेश किया था. एप्पल के इस स्मार्टफोन को ब्लू, ग्रीन, पिंक, व्हाइट और यलो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. साथ ही बता दें कि यह एप्पल का एक किफायती मॉडल था जिसको प्लास्टिक बैक पैनल (Plastic Back Pannel) के साथ पेश किया गया था.
इसे भी पढ़ें
Mobile Tips: अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाएं, आज ही आजमाएं ये तरीके
फेसबुक से रातों-रात गायब हो गए फॉलोअर्स, खुद Mark Zuckerberg के 2 करोड़ हुए कम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)