Apple आज लॉन्च कर सकती है iPhone SE 4, अगले हफ्ते तक शुरू हो जाएगी बिक्री, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स
लंबे इंतजार के बाद Apple आज iPhone SE 4 लॉन्च कर सकती है. लॉन्चिंग से पहले इसके डिजाइन, फीचर्स और कीमत से जुड़ी काफी जानकारी सामने आ चुकी है.

iPhone SE 4 Launching: Apple का बहुप्रतीक्षित iPhone SE 4 आज लॉन्च हो सकता है. इसके लिए कोई लॉन्च इवेंट नहीं होगा और कंपनी प्री-रिकॉर्डेड वीडियो के जरिए इसके फीचर्स और लॉन्चिंग की जानकारी दे सकती है. बता दें कि Apple दो साल बाद SE सीरीज को अपडेट करती है. इस बार नए iPhone SE में अब तक की सबसे बड़ी अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि इस आईफोन के फीचर्स और कीमत को लेकर क्या जानकारी मिली है.
कैसा होगा लुक?
iPhone SE 4 को नए लुक के साथ उतारा जाएगा. SE सीरीज के मॉडल आईफोन 8 से मिलते-जुलते डिजाइन के साथ लॉन्च होते आए हैं, लेकिन इस बार यह ट्रेंड बदल रहा है. कंपनी इसे फुल-स्क्रीन डिजाइन में लॉन्च करेगी और इसमें टच आईडी की जगह फेस आईडी का फीचर मिलेगा. इसी के साथ कंपनी 18 साल बाद होम बटन फीचर को भी अलविदा कहने जा रही है. नए मॉडल को आईफोन 14 जैसा मॉडर्न लुक दिया जा सकता है.
ये हो सकते हैं फीचर्स
अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, iPhone SE 4 में आईफोन 14 और आईफोन 16 वाले फीचर्स मिल सकते हैं. यह मॉडल 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले और USB-C पोर्ट के साथ आएगा. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 48MP का सिंगल कैमरा मिलेगा. परफॉर्मेंस के मोर्चे पर यह आईफोन 16 को टक्कर देने वाला होगा. इसमें आईफोन 16 की तरह कंपनी का फ्लैगशिप A18 चिपसेट मिल सकता है, जिसे 8 GB RAM के साथ पेयर किया जाएगा. इसमें कम से कम 128 GB इंटरनल स्टोरेज और ऐपल इंटेलीजेंस सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
कीमत और उपलब्धता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज लॉन्चिंग के तुरंत बाद इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो सकते हैं और अगले हफ्ते तक इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone SE 4 के लिए ग्राहकों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है. इसकी कीमत 49,900 रुपये से शुरू हो सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-
Samsung की धांसू प्लानिंग, Galaxy S26 सीरीज में मिलेगा यह बड़ा बदलाव, सभी यूजर्स को आएगा पसंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

