अब Airport पर लगेज ढूंढ़ने की टेंशन खत्म! iPhone पर आ गया नया फीचर, ऐसे करेगा ट्रैक
आप अपने आईफोन, आईपैड या मैक पर Find My ऐप से किसी भी चीज की लोकेशन भेज सकते हैं. आप किसी एक शख्स को इसका लिंक भेज सकते हैं और उस लिंक पर क्लिक कर के मैप पर ये देख सकते हैं कि आपकी चीज कहां है.
Apple ने अपने Find My नेटवर्क में एक नया फीचर जोड़ा है. अब आप आसानी से खोई हुई चीज का पता लगा सकते हैं और उन्हें वापस पा सकते हैं. इतना ही नहीं, आप अपनी एयरटैग या फाइंड माई नेटवर्क डिवाइस की लोकेशन एयरलाइंस जैसी कंपनियों के साथ शेयर कर सकते हैं. ये फीचर अभी iOs 18.2 के बीटा वर्जन में है और जल्द ही iPhone Xs और बाद के मॉडल्स के लिए फ्री अपडेट के रूप में आएगा.
कैसे काम करेगा ये फीचर?
आप अपने आईफोन, आईपैड या मैक पर Find My ऐप से किसी भी चीज की लोकेशन भेज सकते हैं. आप किसी एक शख्स को इसका लिंक भेज सकते हैं और उस लिंक पर क्लिक कर के मैप पर ये देख सकते हैं कि आपकी चीज कहां है. मैप में धीरे धीरे अपने आप अपडेट होता रहेगा और दिखाएगा कि लोकेशन कब अपडेट हुई थी.
15 से ज्यादा एयरलाइंस यूज करेगी ये फीचर
जब आपको आपकी चीज मिल जाएगी तो लोकेशन अपने आप बंद हो जाएगी. आप ट्रैकिंग के दौरान भी किसी भी समय लोकेशन को ऑफ कर सकते हैं. जिस व्यक्ति को आप लोकेशन शेयर करेंगे, उसे अपने Apple अकाउंट या एयरलाइन के ईमेल से अपनी पहचान साबित करनी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक,आने वाले कुछ महीनों में दुनियाभर के 15 से ज्यादा एयरलाइंस खोए या देरी से पहुंचे सामान ढूंढने के लिए Apple के "Find My" फीचर का इस्तेमाल करेंगी.
एंड्रॉयड डिवाइस में भी है ये फीचर
यह नेटवर्क यूजर्स को खोए हुए आइटम्स को ढूंढने के लिए या उसकी लोकेशन पता करने के लिए दुनियाभर में एक अरब से भी ज्यादा एंड्रॉयड डिवाइस की पॉवर का इस्तेमाल करता है. गूगल का भी फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क ठीक उसी तरह से काम करता है, जैसे कि एप्पल का फाइंड माय नेटवर्क करता है.
दोनों फोन्स के ये फीचर ऑनलाइन ट्रैकिंग सपोर्ट के साथ अरबों एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए एक क्राउडसोर्स्ड नेटवर्क का काम करता है. इसका मतलब यह है कि भले ही आपका खोया हुआ एंड्रॉइड स्मार्टफोन या टैबलेट ऑफ़लाइन हो, आप फिर भी उसके लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं और उस पर रिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
250 रुपये से भी कम में BSNL का धांसू रिचार्ज प्लान, 45 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा