Apple iOS 18.2 Released: अगर आप ऐपल यूजर्स हैं तो कंपनी आपके लिए नई सॉफ्टवेयर अपडेट लेकर आई है. कुछ ही समय पहले ऐपल यूजर्स को iOS 18.1 अपडेट मिली थी, जिसमें आईफोन्स के लिए कई नई चीजें नजर आई थीं. अब iOS 18.2 अपडेट उपलब्ध हो गई है, जिसमें और भी नई चीजें देखने को मिलेगी. करीब 6 हफ्तों की बीटा टेस्टिंग के बाद ऐपल ने अपने यूजर्स के लिए इन अपडेट को उपलब्ध करवा दिया है. इसमें यूजर्स को अपडेटेड ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स, जेनमोजी, इमेज प्लेग्राउंड, सिरी में ChatGPT इंटीग्रेशन और इमेज वैंड जैसे फीचर्स मिलेंगे. आइये इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
इमेज प्लेग्राउंड
यह एक नई ऐप होगी, जिसकी मदद से आप आईफोन की गैलरी में मौजूद फोटोज को एक नया रूप दे सकेंगे. इसके अलावा इसमें आपको इमेज बनाने का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसके लिए इसमें कई प्रकार के एनिमेशन और इलस्ट्रेशन स्टाइल दिए गए हैं.
जेनमोजी और इमेज वैंड
जेनमोजी में आप कीबोर्ड की मदद से कस्टम इमोजी बना सकते हैं. ये सभी जेनमोजी आपके स्टिकर ड्रॉवर में सिंक होंगी. इसके बाद आप अपने आईक्लाउड से कनेक्टेड सभी डिवाइसेस पर इनका इस्तेमाल कर सकेंगे. इमेज वैंड की मदद से आप नोट्स में बनाए गए अपने स्केच, हाथ से लिखे या टाइप किए नोट्स को तस्वीरों में बदल सकेंगे.
ChatGPT सपोर्ट
ऐपल ने अब सिरी में ChatGPT को इंटीग्रेट कर दिया है. इसका मतलब है कि आप अपने आईफोन पर सिरी की मदद से सीधे ChatGPT को एक्सेस कर सकेंगे. साथ ही ChatGPT अब राइटिंग टूल में भी मदद करेगा. आपकी किसी बात का जवाब देने के लिए भी सिरी ChatGPT की मदद लेगा. खास बात यह है कि इसके लिए आपको ChatGPT अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ेगा.
विजुअल इंटेलीजेंस
ऐपल अपने आईफोन 16 लाइनअप यूजर्स के लिए इस अपडेट में विजुअल इंटेलीजेंस लेकर आई है. इसका मतलब है कि आईफोन 16 लाइनअप के यूजर्स कैमरा कंट्रोल बटन की मदद से किसी भी ऑब्जेक्ट या जगह की तरफ अपना आईफोन करके उसके बारे में विस्तार से जान सकेंगे. यह जानकारी पाने के लिए उन्हें गूगल सर्च और ChatGPT का ऑप्शन मिलेगा.
ऐपल ने इस अपडेट में मेल ऐप को भी रिडिजाइन किया है और अब यह मैसेज को 4 अलग-अलग कैटेगरीज- प्राइमरी, ट्रांजेक्शन, प्रमोशनल और अपडेट्स में दिखाएगी. इसके अलावा कई अन्य अपडेट्स भी मिलेंगे, जिससे आईफोन इस्तेमाल करने का अनुभव बेहतर होगा. यह अपडेट आईफोन XR के बाद आए सभी मॉडल्स के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि, ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स केवल आईफोन 15 प्रो, आईफोन 15 प्रो मैक्स और आईफोन 16 लाइनअप के लिए उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें-
नए साल पर खरीदना चाहते हैं फोन? 7,000 रुपये से भी कम कीमत पर मौजूद हैं ये ऑप्शंस