Apple Watch Series 3 Discontinue: बुधवार को ऐप्पल, Apple iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज के साथ साथ ऐप्पल नई Apple Watch Series को भी लॉन्च करने जा रहा है. नई ऐप्पल वॉच सीरीज की लॉन्चिंग के बाद माना जा रहा है कि Apple ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 को बनाना बंद कर देगा. क्योंकि Apple के द्वारा हाल ही में लॉन्च होने वाला वॉचओएस 9 अपडेट, ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 के साथ काम नहीं करता है. जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऐप्पल वॉच सीरीज़ 8 की शुरुआत के बाद इस फोन की बिक्री बंद हो जाएगी.
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, Apple की वेबसाइट पर लिस्टेड सीरीज 3 कॉन्फ़िगरेशन की 4 में से वॉच तीन अभी यूके और ऑस्ट्रेलिया में आउट ऑफ स्टॉक हैं, जबकि एक सीरीज 3 मॉडल यूएस बाजारों के लिए उपलब्ध नहीं है. बता दें कि ऐप्पल बुधवार 07 सितंबर 2022 को ऐप्पल वॉच सीरीज़ 8 को लॉन्च कर रहा है. इसमें दो नए मॉडल शामिल हैं, जिनके नाम ऐप्पल वॉच प्रो और ऐप्पल वॉच एसई है.
बता दें कि Apple वॉच सीरीज़ 3 को 2017 बाजार में उतारा गया था. Apple वॉच सीरीज़ 3, 5 साल पुरानी है और इस पर वॉचओएस 9 इसके साथ काम नहीं करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐप्पल 7 सितंबर 2022 को "फार आउट" कार्यक्रम में चार नए आईफोन 14 मॉडल की घोषणा कर सकता है. इसके साथ ही बुधवार को नए iPhone 14 लाइनअप, घड़ियों और नए AirPods Pro को लॉन्च किया जा सकता है. बुधवार का इवेंट अमेरिका में Apple के क्यूपर्टिनो परिसर में आयोजित किया जाएगा. ये इवेंट कोरोना महामारी के दो साल बाद होने वाला कंपनी का पहला बड़ा इवेंट होगा.
ये भी पढ़ें-
Best Mobiles: 25 हजार की कीमत में 6 GB रैम वाले सबसे शानदार फोन, देखें इनके फीचर्स