Apple Watch Series 7 Launch: Apple ने अब से कुछ देर पहले 'कैलिफ़ोर्निया स्ट्रीमिंग' कार्यक्रम में अगली पीढ़ी के iPhones के साथ अपनी Apple वॉच सीरीज़ 7 लॉन्च की है. Apple वॉच सीरीज़ 7 को एक नया रूप दिया गया है. सीरीज 7 अब फुल कीबोर्ड को सपोर्ट करेगी. बता दें, ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 $ 399 से शुरू होती है.


दरअसल, Apple ने कार्यक्रम के जरिए बताया कि सीरीज़ 7, सीरीज़ 6 के सामान्य मानी जा सकती है हालांकि इसमें कई नए फीचर्स एड किए गए हैं जो इसे और खास बनाते हैं. Apple वॉच सीरीज़ 7 में पहला बड़ा बदलाव इसका बड़ा ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले है.


अब तक की सबसे टिकाऊ Apple वॉच है- कंपनी का दावा


ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 पांच नए एल्युमीनियम कलर में उपलब्ध है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा है. कंपनी के मुताबिक, ये स्मार्टवॉच को 45 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.


कंपनी ने बताया कि ये वॉचओएस 8 पर चलती है और ऐप्पल वॉच सीरीज़ 6 के सभी फीचर्स भी इस में शामिल हैं. साथ ही इसका कीबोर्ड क्विकपाथ के साथ में हैं. यह ईसीजी और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसी सुविधाओं के साथ आता है. Apple का दावा है कि Apple Watch Series 7 कंपनी की अब तक की सबसे टिकाऊ Apple वॉच है.


$ 399 से शुरू होती है कीमत


ये सीरीज़ बिल्कुल नए वॉच फेस और वर्कआउट के दौरान फॉल डिटेक्शन फीचर के साथ आती है. जैसा कि अफवाहों ने संकेत दिया था. नई ऐप्पल वॉच 41 मिमी और 45 मिमी आकार में आती है, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा ऐप्पल वॉच मॉडल बनाती है.


Apple वॉच सीरीज़ 7 को एक नया रूप दिया गया है जिसमें एक नया डिस्प्ले है जो स्क्रीन को पहले से और बेहतर बनाता है. कंपनी ने बताया कि, सीरीज 7 अब फुल कीबोर्ड को सपोर्ट करेगी. ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 $ 399 से शुरू होता है.


यह भी पढ़ें.


Apple iPhone 13 Launch Live: Apple iPhone 13 Launch इवेंट शुरू, टिम कुक ने नया आईपैड किया लॉन्च


Apple Launch Event: iPhone 13 के अलावा Watch Series 7, iPad mini 6 और AirPods 3 से भी उठेगा पर्दा, जानें सबकुछ