Apple Watch Series 8 Vs Watch Series 7: एपल मोबाइल और एपल घड़ी को लेकर लोगों में एक अलग ही क्रेज देखा जा सकता है. एपल के किसी भी प्रोडक्ट की लॉन्चिंग से पहले से ही लोग उस प्रोडक्ट के बारे में जानने के लिए उतावले हो जाते हैं और लॉन्चिंग प्रोडक्ट्स से मार्केट में उपलब्ध पहले वाले वेरिएंट से तुलना करने लगते हैं.


Apple Watch Series 8


कीमत: Apple Watch Series 8 के हालिया लॉन्च GPS वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर (31800 रुपये) और LTE वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर (39800 रुपये) है. यह एल्युमीनियम वर्ज़न में 4 कलर में और स्टेनलेस स्टील मॉडल में तीन कलर में उपलब्ध है. एपल वाच सीरीज 8 की कीमतों में कोई बदलाव किये बिना ही कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, और इसकी बिक्री 16 सितंबर से चालू हो जाएगी.


Apple Watch Series 7


फीचर्स: एपल वाच सीरीज 7 फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 8 मिनट की चार्जिंग में आपकी लगभग 8 घंटे की नींद को ट्रैक कर सकता है. इस वाच में दिए गए बड़े बटन से इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. यह वाच IP6X रेसिस्टेंस के साथ स्विमप्रूफ भी है. एपल वाच सीरीज 7 S7 चिपसेट पर काम करती है. यह वाच 5 नए एल्युमीनियम कलर में उपलब्ध है.


कंपनी के अनुसार OS 8 पर चलने वाली इस वाच को 45 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है. वहीँ यह वाच एपल वाच सीरीज 6 से मेल खाती है एपल वाच सीरीज वाच 7 को पहन कर राइड करने के दौरान यह राइड और गिरने का भी पता लगा सकती है. इसके बॉर्डर को 40% तक पतला किया गया है और इसकी स्क्रीन ज्यादा टेक्स्ट दिखने में भी सक्षम है.


 कीमत: 2021 में इसके लॉन्चिंग के समय एपल वाच सीरीज 7 की कीमत भी 399 डॉलर (29379 रुपये ) थी, और इसके लॉन्चिंग के समय एपल सीरीज 3 की कीमत को कम कर के 199 डॉलर ( 14653 रुपये ) की गयी थी और apple watch SE की कीमत 279 डॉलर ( 20543 रुपये ) कर दी गयी थी.


Apple Ultra Watch


कीमत: Apple Watch अल्ट्रा में 49mm की डिस्प्ले के साथ डेडिकेटेड एक्शन बटन भी है. साथ ही वॉल्यूम बढ़ाने के लिए दो स्पीकर भी मौजूद हैं इसकी खासियत है कि हवा चलने पर भी आपको साफ़ आवाज़ सुनाई देगी.


कीमत: अल्ट्रा वाच को इस बार 799 डॉलर ( 63700 रूपये ) कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. वहीँ SE के GPS मॉडल को 249 डॉलर (लगभग 20000 रूपये) और Cellular मॉडल को 299 डॉलर (लगभग 24000 रूपये) की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है. Watch Series की सेल 8 सितंबर से शुरू हो चुकी है और SE की सेल 16 सितंबर से शुरू होगी. वहीँ Apple Ultra Watch की सेल २३ सितंबर से शुरू होगी.


Watch Series 8 के नए फीचर्स


इस वाच में क्रेश डिटेक्शन (Crash Detection) नया फीचर दिया गया है जो दो मोशन सेंसर पर काम करता है. जिससे असामान्य गतिविधि के पता चलते ही परिवार और दोस्तों को SOS कॉल करेगा.


बैटरी- इसकी बैटरी के काम करने की छमता 18 घंटे हे. साथ ही इसमें Low Power Mode ON करने पर इसकी छमता दुगनी यानि 36 घंटे हो जाती है.


महिलाओं के लिए खास


इस बार एपल ने वाच सीरीज़ 8 में बदलाव करते हुए, इसके फीचर्स में महिलाओं को खास अहमियत देते हुए मंथली सर्कल के हिसाब से डिज़ाइन किया है. ताकि उन्हें डेट याद रखे बगैर ही मंथली सर्किल में होने वाले बदलाव की जानकारी मिल सके. साथ ही इस वाच में साईकिल ट्रैकिंग डेटा एनक्रिप्टेड की सुविधा भी है.


इसे भी पढ़ें -


Upcoming mobile phone: अगले हफ्ते मार्केट में जबरदस्त फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रहा है ये 5G मोबाइल फ़ोन


Mobile launch: भारत में आज पहली बार बिक्री के लिए पेश होगा Redmi 11 Prime 5G, पहली सेल में मोबाइल खरीदने वालों को मिलेंगे अच्छे डिस्काउंट ऑफर