एक्सप्लोरर
Advertisement
एप्पल की रिकॉर्ड कमाई, कंपनी का दावा- भारत में ऑनलाइन स्टोर को मिली शानदार प्रतिक्रिया
एप्पल ने विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन जैसे भागीदारों के साथ मिलकर हाल ही में भारत में आईफोन-11 को असेंबल करना शुरू किया है.
एप्पल इंडिया ने सितंबर तिमाही में भारत समेत विभिन्न बाजारों में मजबूत प्रदर्शन किया. इस दौरान कंपनी का राजस्व रिकॉर्ड 64.7 अरब डॉलर रहा. बता दें कि एप्पल ने सितंबर तिमाही में भारत में अपने पहले ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत की थी. भारत में प्रीमियम श्रेणी में एप्पल का मुकाबला सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियों के साथ है.
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने परिणाम जारी करते हुए कहा, 'हमने अमेरिका, यूरोप और पूरे एशिया प्रशांत में सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. हमने भारत में भी सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. भारत में हमारे ऑनलाइन स्टोर की इस तिमाही में हुई शुरुआत को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली.' एप्पल ने शुरू किया भारत में आईफोन-11 को असेंबल करना एप्पल ने विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन जैसे भागीदारों के साथ मिलकर हाल ही में भारत में आईफोन-11 को असेंबल करना शुरू किया है. रिसर्च कंपनी कैनेलिस के अनुसार, भारत पर नए सिरे से ध्यान देने से सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 10 प्रतिशत से अधिक दर से बढ़कर करीब आठ लाख इकाई रही. एप्पल के नए आईफोन 12 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. आईफोन 12 सीरीज को एप्पल के ऑनलाइन स्टोर के अलावा तमाम ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है. आईफोन 12 सीरीज में सबसे छोटा और सस्ता मॉडल आईफोन 12 मिनी है. यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में आई होंडा के लिए खुशखबरी, अक्टूबर महीनें में कारों की बिक्री में आया उछाल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion