ASUS अपने आरओजी फोन 6 (ROG Phone 6) गेमिंग स्मार्टफोन को 5 जुलाई को ग्लोबल मार्केट बाजारों में पेश करेगा. ब्रांड ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस में 165Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC और एक बेहतर थर्मल सिस्टम होगा. अब एक टिपस्टर ने गेमिंग स्मार्टफोन (Gaming Smartphone) के सभी फीचर्स का खुलासा कर दिया है. आसुस ऑन द गो गेमिंग के लिए डेडिकेटेड मोबाइल इक्विपमेंट्स में भरोसा करता है और इसलिए कंपनी अपने स्मार्टफोन के आरओजी लाइन-अप को अपडेट करती रहती है. आरओजी फोन 6 (ROG Phone 6) स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ दुनिया का पहला गेमिंग हैंडसेट होगा. इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए ब्लैक शार्क 5 प्रो और नूबिया रेडमैजिक 7 प्रो से होगा.


ASUS ROG Phone 6 में कैसा होगा डिस्प्ले:


आरओजी फोन 6 में अट्रैक्टिव बेजेल्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आ सकता है. इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरे होने का अनुमान है. डिवाइस में 165Hz रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.78-इंच का फुल HD + 10-बिट AMOLED डिस्प्ले भी मिलने की उम्मीद है. डाइमेंशन के हिसाब से यह 10.39mm मोटा और वजन 229g का हो सकता है.


ASUS ROG Phone 6 में कैमरा फीचर्स:


फोन में रियर पैनल पर 64MP का प्राइमरी कैमरा और अनस्पेसिफाइड अल्ट्रा-वाइड के साथ-साथ मैक्रो सेंसर होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 24MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी मिल सकता है. यह प्राइमरी कैमरे के जरिए 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा ऐसा अनुमान है.


ASUS ROG Phone 6 का प्रोसेसर कितना पावरफुल?


आरओजी फोन 6 स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 एसओसी से एड्रेनो 730 जीपीयू, 18 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑपरेट होने की उम्मीद है. डिवाइस Android 12 को ROG UI के साथ बूट करेगा ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.


ASUS ROG Phone 6 में बैटरी कितनी मिलेगी?


फोन 65W फास्ट-चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा ऐसा अनुमान है. फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, डुअल-सिम, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और टाइप-सी पोर्ट मिलने की उम्मीद है.


ASUS ROG Phone 6 की कीमत कितनी है?


आसुस आरओजी फोन 6 (ASUS ROG Phone 6) की कीमत की जानकारी 5 जुलाई को इसके लॉन्च के समय सामने आएगी. हालांकि माना जा रहा है कि इसकी कीमत भारत में करीब 60,000 रुपये से शुरू हो सकती है.