Smartphone Under 30,000: OnePlus Nord 2T 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा इसमें 4500mAh की बैटरी के साथ मीडियाटेक Dimensity 1300 प्रोसेसर मिलता है. OnePlus Nord 2T 5G का मुकाबला कुछ दिन पहले लॉन्च हुए iQoo Neo 6 और Poco F4 5G के साथ हो रहा है. ऐसे में कुछ लोग कन्फ्यूज भी हैं कि वो कौन सा स्मार्टफोन खरीदें? यहां हम आपको कंपेरिजन के माध्यम से एक आइडिया दे रहे हैं कि तीनों फोन में आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा?


OnePlus Nord 2T 5G, iQoo Neo 6, Poco F4 5G के फीचर्स


OnePlus Nord 2T 5G के फीचर्स



  • OnePlus Nord 2T 5G में एंड्रॉयड 12 पर आधारित OxygenOS 12.1 है.

  • इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसके साथ HDR10+ का सपोर्ट मिलता है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्टशन दिया गया है.

  • OnePlus Nord 2T 5G में आपको मीडियाटेक हीलियो Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है.

  • OnePlus Nord 2T 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50mp का Sony IMX766 सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है. दूसरा लेंस 8mp का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसर है. तीसरा लेंस 2mp का मोनोक्रोम है. सेल्फी के लिए 32mp का Sony IMX615 सेंसर है.

  • OnePlus Nord 2T 5G के रियर कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकेगी.


 



OnePlus Nord 2T 5G



  • OnePlus Nord 2T 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS/NavIC, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट मिलता है.

  • OnePlus Nord 2T 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.


iQoo Neo 6 के फीचर्स



  • iQoo Neo 6 के साथ एंड्रॉयड 12 पर आधारित OriginOS Ocean दिया गया है.

  • iQoo Neo 6 में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है.

  • iQoo Neo 6 में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम है. इसके अलावा 4 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगी.

  • iQoo Neo 6 में लिक्विड कूलिंग वेपर चेंबर भी है.

  • iQoo Neo 6 में तीन रियर कैमरा सेटअप हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64mp का Samsung ISOCELL Plus GW1P सेंसर है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की सुविधा है. दूसरा लेंस 12mp का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2mp का मोनोक्रोम सेंसर है. 

  • iQoo Neo 6 के फ्रंट में 16mp का कैमरा दिया गया है.

  • iQoo Neo 6 के साथ 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है.

  • कनेक्टिविटी के लिए iQoo Neo 6 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट की सुविधा है. 

  • iQoo Neo 6 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.


 



iQoo Neo 6



  • iQoo Neo 6 में डुअल सेल 4700mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 80W की Flash चार्जिंग का सपोर्ट है. कम्पनी का दावा है कि महज 12 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाती है. 

  • iQoo Neo 6 का कुल वजन 190 ग्राम है.


Poco F4 5G के फीचर्स



  • Poco F4 5G  में 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस ई4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 2400x1080 है.

  • Poco F4 5G  की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 है.

  • Poco F4 5G  की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और ब्राइटनेस 1300 निट्स है. 

  • Poco F4 5G में डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन और एचडीआर 10प्लस का भी सपोर्ट है. 

  • Poco F4 5G की डिस्प्ले आई केयर टेक्नोलॉजी के साथ आती है.

  • Poco F4 5G में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 7 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है.

  • ग्राफिक्स के लिए Poco F4 5G में एडर्नो 650 जीपीयू दिया गया है.

  • Poco F4 5G में MIUI 13 मिलेगा जो कि एंड्रॉयड 12 पर काम करता है.

  • Poco F4 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64mp का है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की भी सुविधा है. दूसरा लेंस 8mp का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2mp का मैक्रो है.

  • Poco F4 5G के रियर कैमरे से आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

  • Poco F4 5G में सेल्फी के लिए फ्रंट में 20mp का कैमरा है. 

  • Poco F4 5G में पोट्रेट, एचडीआर, ब्यूटी, वीलॉग और मूवी इफेक्ट जैसे कई सारे मोड्स दिए गए हैं.

  • POCO F4 5G में 4500एमएएच की बैटरी है जिसके साथ 67 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. दावा है कि 11 मिनट में इस चार्जर से 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज हो सकती है और 37 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी.

  • कनेक्टिविटी के लिए Poco F4 5G में टाईप-सी पोर्ट, 4जी और 5जी के अलावा जीपीएस और नाविक का सपोर्ट दिया गया है.

  • Poco F4 5G में 5जी के लिए 10 बैंड का सपोर्ट है. 


 



Poco F4 5G



  • Poco F4 5G में हेडफोन जैक नहीं है, लेकिन इसके लिए एक कंवर्टर दिया जा रहा है.

  • Poco F4 5G में डुअल बैंड वाई-फाई, डुअल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है.


OnePlus Nord 2T 5G, iQoo Neo 6, Poco F4 5G की कीमत


OnePlus Nord 2T 5G


OnePlus Nord 2T 5G के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत कुल 33,999 रुपये है.


iQOO Neo 6


iQOO Neo 6 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है.


POCO F4 5G


POCO F4 5G के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये तय की गई है.


OnePlus Nord 2T: होश उड़ाने वाले नॉर्ड 2T पर मिल रही इतने रुपए की छूट, जानें फीचर्स और कीमत