iPhone Fact : ऐप्पल (Apple) का आईफोन (iPhone) न सिर्फ अपने फीचर्स बल्कि कीमत की वजह से भी दुनियाभर में सुर्खियों में रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस फोन को लेकर इतना क्रेज है उसके पार्ट्स खुद ऐप्पल नहीं बनाती. फोन के अलग-अलग पार्ट्स विभिन्न देशों की अलग-अलग कंपनियां बनाती हैं. इन पार्ट्स की कीमत क्या होती है और कुल मिलाकर एक आईफोन को असेंबल होने में कितना खर्च आता है, ये वो सवाल हैं जिनका जवाब हर कोई नहीं जानता. आज हम आपको बताएंगे कि आईफोन 12 को असेंबल होने में कितना खर्च आता है.


डिस्प्ले का खर्च


टोक्यो बेस्ड रिसर्च स्पेशलिस्ट Fomalhaut Techno Solutions ने अपने रिसर्च में इस फोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को लेकर जो चीजें बताईं हैं, उससे फोन की लागत और मार्केट प्राइस में काफी गैप नजर आता है. हालांकि यह गैप टैक्स, इम्पोर्ट ड्यूटी और कई अन्य वजहों से बढ़ जाता है.


मॉडेम का खर्च


आईफोन में सबसे महंगा पार्ट्स मॉडेम होता है. इसके 5जी मॉडम की कीमत करीब 90 डॉलर है जो भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 6700 रुपये के आसपास पड़ता है.


कैमरे की लागत


आईफोन अधिकतर मॉडल में सोनी के कैमरे को यूज करती है. आईफोन 12 में भी सोनी का ही कैमरा है. इसकी कीमत करीब 8 डॉलर के आसपास यानी 600 रुपये तक पड़ती है.


डिस्प्ले चार्ज


अब अगर इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें सैमसंग के OLED डिस्प्ले को यूज किया गया है, इसकी कीमत करीब 70 डॉलर यानी करीब 5200 रुपये के आसपास पड़ती है.


अन्य पार्ट्स की कीमत


इन सबके अलावा कंपनी के कई पार्ट्स साउथ कोरिया, जापान और यूएस में बनते हैं. इन पार्ट्स और इसकी असेंबली को मिलाकर आईफोन 12 की कुल लागत करीब 27500 रुपये के आसपास आती है. इसके बाद कंपनी इस फोन को अलग-अलग देश में अलग-अलग रेट पर बेचती है. भारत में आईफोन 12 की कीमत अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से 55 से 70 हजार रुपये के आसपास है.


इसलिए आता है इतना बड़ा अंतर


अब इस अंतर के कारण को समझते हैं. दरअसल भारत में अलग-अलग टैक्स की वजह से इस फोन की कीमत इतनी बढ़ जाती है. मान लीजिए iPhone 13 इंडिया में अगर इंपोर्ट होता है तो इस पर 22.5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगती है. इसके अलावा जीएसटी का भी चार्ज इस पर लगता है. जीएसटी की आईफोन के लिए मौजूदा दर के हिसाब से खरीदार को करीब 11 हजार रुपये की जीएसटी देनी पड़ जाती है. 


ये भी पढ़ें


iPhone 13 Trick: इस तरह पासवर्ड डाले बिना आसानी से अनलॉक हो जाएगा आपका iPhone, जानिए तरीका


iPhone Secret : iPhone 13 Pro Max के अंदर छिपे हैं 2 सीक्रेट्स, इस वीडियो में देखें आखिर क्या हैं वो दोनों राज