iPhone 14 Vs iPhone 13: Apple के नए iPhone 14 ने हर बार की तरह इस बार भी धूम मचाई हुई है. हालांकि iPhone 14 प्रो और iPhone 14 प्रो मैक्स की ज्यादा यूजर तारीफ कर रहे हैं. लोगों को ये पसंद नहीं आ रहा है कि नया iPhone 14 पिछले साल के iPhone 13 से अलग नहीं है. दोनों में बस छोटे-मोट चेंज हैं. साथ ही, आईफोन 14 में आईफोन 13 की तुलना में कोई महत्वपूर्ण अपग्रेड भी नहीं दिया गया है. वहीं iFixit ने नए iPhone 14 और iPhone 13 के बीच अंतर बताने के लिए नए आईफोन को पूरा खोल दिया है. तो आइए जानते हैं कि इन दोनों एप्पल आईफोन के बीच सबसे बड़ा अंतर क्या है?


iFixit ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि iPhone 14 के पिछले हिस्से पर लगे नए ग्लास को बिना स्क्रीन हटाए भी खोला जा सकता है. iFixit ने कहा कि iPhone 8 के बाद किसी भी iPhone की तुलना में रिपेयरिंग के मामले में iPhone 14 काफी आसानी से खुल जाता है. टूटे हुए ग्लास बैक की मरम्मत के लिए स्क्रीन को उतारने के लिए आईफोन 14 को 10 में से 7 और iPhone 13 को 6 नंबर मिले हैं. iPhone 14 में iPhone 13 के समान ग्लास डिज़ाइन नहीं है, यह दो मॉडलों के बीच सबसे बड़ा अंतर हो सकता है.
 
iPhone 14 के अंदर क्या है?


iFixit ने कहा कि iPhone 14 का पिछला भाग पैनल के किनारे पर इंटरनल कमेपॉनेंट और मैटल ब्रैकेट को एक्सपोज करने के लिए दाईं ओर खुलता है.  सीधे शब्दों में कहे तो, ऐप्पल ने आईफोन 14 की मरम्मत को आसान बनाने के लिए आईफोन के इंटरनल हिस्से पर फिर से काम किया है. यह इतना छोटा अपग्रेड है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेक्निकल रिव्यूवर्स ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया.


Apple ने iPhone 14 के दोनों किनारों को सील करने के लिए बहुत अधिक गोंद का इस्तेमाल किया है, जिससे इंटरनल कम्पॉनेंट्स को रिडिजाइन करने में मदद मिलती है. जब सामने से iPhone 14 को खोला जाता है तो इंटर्नल स्क्रीन कनेक्टर केबल और एक मैटल शीट दिखाती है जो इसके नीचे के कम्पॉनेंट्स की सुरक्षा करती है. 


ये भी पढ़ें-


Blood Oxygen Level Measurement: फोन के कैमरे और फ्लैश से पता चल जाएगा ब्लड में ऑक्सीजन की कमी तो नहीं, बच सकेंगी करोड़ों जान


Best Iphone Deal: 65,900 रुपये का आईफोन 12 अमेजन सेल में मिल रहा है 40 हजार रुपये से भी कम में!