(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chinese Smartphone Ban: 12,000 रुपये से सस्ते चाइनीज स्मार्टफोन भारत में हो सकते हैं बैन
Smartphone Market: इस फैसले का मकसद घरेलू कंपनियों के दबदबे को कायम करना है. भारत इस वक्त दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है, लेकिन भारत के इस मार्केट पर कब्जा चाइनीज कंपनियों का है.
Chinese Smartphone Ban In India: भारत (India) में चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है. रिपोर्ट मिल रही है कि 12,000 रुपये से कम कीमत वाले चाइनीज फोन को देश में बैन किया जाएगा. ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला लावा, माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए लिया है. कहा गया है कि सरकार के इस फैसले से Xiaomi, Vivo, Oppo, Poco, Redmi, Realme जैसी कंपनियों को बड़ा झटका लगने वाला है, हालांकि इस मामले पर सरकार की ओर से या किसी चाइनीज कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है.
घरेलू कंपनियां चाइनीज कम्पनी के आगे नहीं टिक पाती
सरकार के इस फैसले का मकसद एंट्री लेवल सेगमेंट (Entry Level Segment) में घरेलू कंपनियों के दबदबे को कायम करना है. बता दें कि भारत इस वक्त दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है, लेकिन भारत के इस मार्केट पर कब्जा चाइनीज कंपनियों का है. घरेलू कंपनियां इन चाइनीज कंपनियों के आगे टिक नहीं पाती है. मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के मुताबिक, 150 डॉलर से कम के स्मार्टफोन ने जून 2022 तक तिमाही के लिए भारत की बिक्री में एक तिहाई का योगदान दिया है. इसमें चाइनीज कंपनियों का शिपमेंट 80% तक दर्ज हुआ है.
सैमसंग और एपल को होगा फायदा
सरकार के इस फैसले का सैमसंग और एपल को काफी फायदा होगा. सैमसंग बजट फ्रेंडली और एंट्री लेवल में अपने स्मार्टफोन लगातार पेश कर सकती है. बता दें कि वीवो, ओप्पो और शाओमी जैसी कंपनियां पहले से ही इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के निशाने पर हैं. इन कंपनियों पर टैक्स चोरी का भी आरोप लगा हुआ है. हाल ही में इन कंपनियों पर ईडी के छापे भी पड़े हैं.