Facebook Trick: फेसबुक पर पुरानी पोस्ट को एक साथ डिलीट करना है बेहद आसान, अपनाएं ये ट्रिक
Facebook Trick: फेसबुक पर एक ऐसा फीचर है जिससे आप एक साथ अपनी पुरानी पोस्ट को डिलीट कर सकते हैं. हालांकि सभी को इसकी जानकारी नहीं है. हम आपको बताएंगे वो ट्रिक (Trick), जिससे आप ऐसा कर सकते हैं.
Facebook Trick: फेसबुक (Facebook) दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म में से एक है. इस पर लोग अपने विचार, अपनी फोटो (Photo), अपनी स्टोरी, लाइफ और करियर से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं. कई बार अलग-अलग वजहों से लोग उन पोस्ट (Post) को हटाना भी चाहते हैं, लेकिन असली समस्या एक-एक पोस्ट (Post) चुनने में होती है. इसमें उनका काफी समय बर्बाद होता है, लेकिन फेसबुक में एक ऐसा फीचर है जिससे आप एक साथ अपनी पुरानी पोस्ट (Old Post) को डिलीट (Delete) कर सकते हैं. हालांकि इसके बारे में सभी को जानकारी नहीं होती है. आइए हम आपको बताते हैं वो ट्रिक (Trick), जिससे आप ऐसा कर सकते हैं.
ये है वो टूल
फेसबुक में Manage Activity नाम का एक टूल मिलता है, जो यूजर्स को एक साथ अपनी पुरानी पोस्ट को जमा करने और उन्हें डिलीट करने में मदद करता है. यहां आपको ये भी बता दें कि एक बार पोस्ट डिलीट होने के बाद 30 दिनों तक वह अर्काइव (archive) में रहता है. इस टाइम पीरियड तक आप उसे फिर से रिकवर कर सकते हैं, लेकिन 30 दिन बाद आपको ये फाइल (File) नहीं मिलेगी.
इस तरह करें इस्तेमाल
इस फीचर को यूज करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले Activity Log Section में जाएं. यहां कई ऑप्शन दिखेंगे. जैसे आपने किसे सर्च किया, क्या पोस्ट किया और क्या देखा.
- क्योंकि आपको अपने पुराने पोस्ट को डिलीट करना है, इसलिए फिल्टर (Filter) के ऑप्शन पर Activity log को चुनें.
- अगर किसी एक साल के पोस्ट को हटाना है तो आपके सामने ईयर (Year) चुनने का भी विकल्प होगा. अब आपके सामने फिल्टर एक्टिविटी आ जाएगी.
- यहां पोस्ट के दाईं तरफ तीन डॉट बने होंगे.
- इन डॉट पर क्लिक करते ही आपके सामने उस पोस्ट को हाइड (Hide Post) करने, उसे अर्काइव (archive) करने या ट्रैश (Trash) करने का ऑप्शन दिखेगा.
- आपको जो करना है उस पर क्लिक करें.
- आप एक साथ अपने सभी पोस्ट को भी सिलेक्ट करके उसे डिलीट (Delete) कर सकते हैं.