Apple iPhone Hacks: एप्पल आईफोन ऐसे फीचर्स के साथ आता है, जोकि अक्सर एंड्राइड फोन्स में देखने को नहीं मिलते हैं. खासकर सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो एप्पल आईफोन के सामने बाकी फोन आस-पास भी नहीं टिकते हैं. एप्पल में शानदार फीचर्स की भरमार होती है. लेकिन ऐसे भी आईफोन यूजर्स होते हैं, जिनको इस फीचर्स या कहें तो आईफोन के हैक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. ऐसे ही यूजर्स को आज हम बताने जा रहे है आईफोन के ऐसे 10 हैक्स के बारे में जिन्हें हम अपनी डेली लाइफ में इस्तेमाल कर अपना काम थोड़ा आसान बना सकते हैं.


ग्रुप मैसेज में अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट से लोगों को टैग करें 
अगर आप ग्रुप चैट में किसी खास बात पर किसी खास का ध्यान खींचना चाहते हैं, तो उनके नाम के बाद @ चिह्न लगाकर उन्हें टैग करें. किसी के नाम को बोल्ड करने के लिए विराम चिह्न लगाएं.  


अपना डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र और ईमेल ऐप बदलें
यदि आप लेटेस्ट iOS चला रहा है, तो आप Safari की जगह Google Chrome, Firefox, या किसी दूसरे वेब ब्राउज़र को भी डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बना सकते हैं. आप अपना डिफ़ॉल्ट ईमेल भी चेंज कर सकते हैं. 


फोटो और वीडियो में कैप्शन जोड़ें
आपके द्वारा खींची गई किसी फोटो या वीडियो को कैप्शन देने के लिए, बस फोटो या वीडियो पर स्वाइप करें. इसके बाद 'कैप्शन जोड़ें' ऑप्शन दिखेगा. यहां अपना कैप्शन या कीवर्ड लिखें. 


सिंगल मैसेज का रिप्लाई करें
ग्रुप मैसेज में खास मैसेज का रिप्लाई उस मैसेज को टैप करके दें. विकल्प मेनू में 'उत्तर दें' को चुनें. इसके बाद अपना मैसेज टाइप करके सेंड करें. 


अनयूज ऐप्स को हाइड करें
अनयूज ऐप्स को पूरी तरह से हटाए बिना अपनी होम स्क्रीन से हटाना चाहते हैं, तो आपको बस इतना करना है कि ऐप को दबाकर रखें, पॉप-अप मेनू से 'ऐप निकालें' पर टैप करें और 'ऐप लाइब्रेरी में ले जाएं' को चुनें. 


होम स्क्रीन पर विजेट जोड़ें
अब आप अपने पसंदीदा ऐप विजेट्स को अपनी होम स्क्रीन पर ड्रैग और ड्रॉप करके, उन्हें होम स्क्रीन पर जोड सकते हैं.


तेजी से लॉन्च करें ऐप्स 
आप ऐप लाइब्रेरी या डिफॉल्ट सर्च टूल की मदद से पसंदीदा ऐप्स को ढूंढ सकते हैं. इसके लिए आप कीबोर्ड पर "गो" पर टैप करके अपने पसंदीदा ऐप को तुरंत खोल सकते हैं.


बिना ब्राउज़र के वेब सर्च करें
ऑनलाइन कुछ खोजने के लिए सफारी या किसी दूसरे वेब ब्राउज़र को खोलने की जरूरत नहीं है. इसकी जगह अपनी सर्च विंडो खोलने के लिए बाईं ओर स्वाइप करें, खोज शब्द टाइप करें और सीधे पेज पर रिजल्ट देखें. 


जल्दी चार्ज करें फोन
फोन को जल्दी से चार्ज करने के लिए, चार्ज करते ही एयरप्लेन मोड चालू करें. ऐसा करने से आपके फ़ोन का बैकग्राउंड नॉइज़ पॉज हो जाएगा. इससे आपका फोन जल्दी चार्ज होगा और आपके फोन की बैटरी लंबी चलेगी.


जल्दी से लॉन्च करें वेबसाइट 
सफ़ारी में पता टाइप करके वेब ब्राउज़ करते समय एक शॉर्टकट लें और फिर URL के अंत की सूची लाने के लिए अपने फ़ोन के कीबोर्ड पर अवधि आइकन को दबाए रखें. iPhone के कीबोर्ड पर भी एक छिपा हुआ माउस होता है. 


ज्यादा स्टोरेज स्पेश पाएं
अगर आप अपने iPhone के स्टोरेज स्पेश का ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं, तो अपने फ़ोन की RAM को साफ़ करें, जिससे आपके ऐप्स द्वारा ली जाने वाली जगह कम हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Apple iPhone 14: पुराने आईफोन को iPhone 14 से कर रहे हैं एक्सचेंज तो सबसे पहले करें ये काम


Apple Event 2022: iPhone 14 समेत 4 नए आईफोन, 3 एप्पल वॉच और AirPods Pro 2 से आज उठेगा पर्दा, जानें इनके फीचर्स