भारत में ग्राहकों के इंतजार के बाद शाओमी ने अपने दो फोन Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max लॉन्च कर दिए हैं. इन फोन को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भारत में लॉन्च किया गया. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से शाओमी ने इस फोन सीरिज की लॉन्चिंग का ऑफलाइन इवेंट रद्द कर दिया था. आइये आपको बताते हैं कि Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max की कीमतों और फीचर्स के बारे में-


जानिए Redmi Note 9 Pro की कीमत और फीचर



Redmi Note 9 Pro की कीमत 12,999 रुपये से शुरू हो रही है. यह फोन 2 वेरिएंट्स 4 जीबी RAM और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी RAM और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में चार रीयर कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल के बेसिक रीयर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है. इस फोन की बैटरी 5020 Mah की है. यह फास्ट चार्ज फीचर के साथ आती है. यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आता है.



जानिए Redmi Note 9 Pro Max की कीमत और फीचर


Redmi Note 9 Pro Max फोन में 32 मेगा पिक्सल का इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है. यह फोन भी क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन में भी 4 रीयर कैमरे हैं. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगा पिक्सल कैमरा भी दिया है. यह फोन गेमिंग के लिए काफी मुफीद माना जा रहा है. इस फोन में भी फास्ट चार्ज फीचर के साथ 5020 Mah की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि फोन 0 से 50 फीसदी महज 30 मिनट में चार्ज हो जाएगा. इस फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इस फोन में 20:9 Full HD सिनेमेटिक स्क्रीन भी है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में दिया गया है. कंपनी का दावा है कि नैनो कोटिंग इस फोन को स्पैलश प्रूफ बनाती है. यह फोन 14,999 रुपये से शुरू हो रहा है. इस फोन के तीन वेरिएंट्स मौजूद हैं जो 6+64जीबी, 6+128जीबी और 8+128 जीबी हैं.
Redmi Note 9 Pro 17 मार्च 2012 दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. वहीं Redmi Note 9 Pro Max 25 मार्च दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा. इन्हें MI Store से और MI की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.


यहां पढ़ें


दलाल स्ट्रीट पर कोहराम: सेंसेक्स 2700 अंक टूटा, निफ्टी 9,700 के नीचे, निवेशकों के नौ लाख करोड़ डूबे 


एक बार फिर आज सेल में मिल रहा है Realme Band, कैशबैक और डिस्काउंट से मिलेगा इतना फायदा