Black Friday Sale में Google के इस फोन पर सीधे ₹34 हजार का डिस्काउंट, दोबारा नहीं मिलेगा मौका!
Google Pixel 8 का बेस 128GB वाला वेरिएंट इस समय फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये में लिस्टेड है. इसके अलावा, आप चुनिंदा कार्ड्स का इस्तेमाल कर दो हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं.
Google की आखिरी जनरेशन का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 8 फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. Tensor G3 पर चलने वाले Pixel 8 को कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल कर चालीस हजार रुपये की प्राइस रेंज के अंदर उपलब्ध है. इस फोन में कॉल स्क्रीन, समराइज़, बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर और अन्य जैसे AI फीचर्स मौजूद हैं. आइए, इस फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में डिटेल में जानते हैं.
दरअसल, गूगल पिक्सल 8 का बेस 128GB वाला वेरिएंट इस समय फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये में लिस्टेड है. इसके अलावा, आप चुनिंदा कार्ड्स का इस्तेमाल कर दो हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं. अगर आपके पास ICICI बैंक कार्ड नहीं है तो आप इस डिवाइस पर 5% डिस्काउंट पाने के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
6 महीनों तक के लिए नो-कॉस्ट EMI
इस फोन को खरीदने पर 6 महीनों तक के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मौजूद है. साथ ही अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आप 24,700 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज डिस्काउंट पुराने डिवाइस का मॉडल और कंडीशन पर भी निर्भर करता है.
Google Pixel 8 की खास बातें
Google Pixel 8 में 6.2-इंच FHD+ OLED स्क्रीन मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है. यह डिवाइस Tensor G3 चिप और Titan M2 को-प्रोसेसर से लैस है. फोन में 4575 mAh की बैटरी मिलती है, जो 27W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
ये फोन 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ आता है. वहीं, सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए हैंडसेट में 10.5MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा भी मिल जाता है. परफॉर्मेंस के मामले में भी ये फोन काफी बेहतर है.
ये भी पढ़ें-