फोल्डेबल फोन अपने खास डिजाइन के कारण लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. मोबाइल में बड़ी स्क्रीन के दीवानों के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है. उन्हें बड़ी स्क्रीन के लिए टैब या लैपटॉप साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा भी फोल्डेबल फोन के कई फायदे हैं, जिनकी वजह से ये फोन लोगों के दिलों में घर कर रहे हैं. हम आज फोल्डेबल फोन के 5 फायदे बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपके लिए इनका चुनाव करना आसान हो जाएगा.
डिजाइन है शानदार
इन फोन्स का डिजाइन इन्हें बाकियों से अलग बनाता है. फोल्ड होने पर ये जेब में आसानी से आ जाते हैं और जब अनफोल्ड किया जाता है तो ये एक छोटी टैब का आकार ले लेते हैं. इस वजह से इन फोन पर गेमिंग और मीडिया कंज्यूम करना आसान हो जाता है.
मल्टीटास्किंग होती है आसान
बड़ी स्क्रीन के कारण फोल्डेबल फोन पर मल्टीटास्किंग आसान होती है. बड़ी स्क्रीन होने के कारण इन पर वीडियो देखते हुए दूसरे काम भी आसानी से हो सकते हैं. उदाहरण के तौर पर वीडियो कॉल के दौरान ही इन पर नोट्स लिए जा सकते हैं और अन्य ऐप्स भी इस्तेमाल की जा सकती है.
कंटेट देखना होता है मजेदार
बड़ी स्क्रीन पर कंटेट देखने का अपना अलग मजा है. फोल्डेबल फोन में बड़ी स्क्रीन मिलती है, जिससे मूवीज देखने, पढ़ने या गेम खेलने का मजा दोगुना हो जाता है.
बेहतर सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन
फोल्डेबल फोन पर सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन अब बेहतर हुआ है. एंड्रॉयड अब ऐप कंटिन्यूटी और मल्टी-विंडो फंक्शनलिटी ऑफर करने लगा है, जिससे आउटर डिस्प्ले पर ओपन हुई कोई भी ऐप फोन अनफोल्ड करने पर बड़ी स्क्रीन पर अपने आप ओपन हो जाती है.
भीड़ से करते हैं अलग
अपने यूनिक डिजाइन और फंक्शनलिटी के कारण फोल्डेबल फोन अपने यूजर्स को भीड़ से अलग खड़ा करते हैं. अभी तक इनकी महंगी कीमत के कारण यह मास प्रोडक्ट नहीं बना है और कुछ ही लोग इन्हें यूज कर रहे हैं. ऐसे में ये फोन आकर्षण का केंद्र बनते हैं.
ये भी पढ़ें-
Bypass Charging के वो 3 फायदे, जिससे बढ़ जाती है फोन की बैटरी लाइफ, डिटेल में जानिए