Motorola New Launch: चाइनीज कंपनी मोटोरोला Motorola पिछले कई दिनों से अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) Moto Razr 3 पर काम कर रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. मोटोरोला ने सोशल मीडिया के माध्यम से Moto Razr 3 को 2 अगस्त 2022 को चीन में लॉन्च करने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी Moto X30 Pro को भी पेश करेगी. लॉन्चिंग इवेंट चीन में ही कराया जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए Moto Razr 3 और Moto X30 Pro के लॉन्च से पहले ही कई फीचर्स लीक हो गए हैं. आइए जानते है...


Moto Razr 3 के संभावित फीचर्स



  • मोटोरोला Razr 3 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है.

  • कंपनी Moto Razr 3 में AMOLED डिस्प्ले दे सकती है.

  • Moto Razr 3 फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है. फोन की मेन स्क्रीन से Full HD resolution का सपोर्ट मिल सकता है.

  • Moto Razr 3 में 2,800 mAh की बैटरी दी जा सकती है.

  • Moto Razr 3 फोन में 12 GB की रैम + 512 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है.

  • कैमरे (Camera) की बात करें तो यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 13 MP का दूसरा कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.


Moto X30 Pro के संभावित फीचर्स



  • Razr 3 की तरह Moto X30 Pro फोन में भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है.

  • Moto X30 Pro फोन की 6.67 इंच की स्क्रीन पर HD+ resolution के साथ OLED डिस्प्ले दी जा सकती है.

  • Moto X30 Pro फोन में 144 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है.

  • Moto X30 Pro में 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके साथ ही 125 W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है.

  • Moto X30 Pro फोन 8 GB रैम + 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम + 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है.

  • कैमरे (Camera) की बात करें तो Moto X30 Pro फोन में Samsung ISOCELL HP1 sensor का 200 MP का मेन बैक कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हो सकता है.


Fire-Boltt Visionary स्मार्टवॉच लॉन्च, मिलेगा कॉलिंग फीचर, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत