Free Cloud Space : जैसे-जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप में नए-नए फीचर्स की संख्या और स्पेस बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे हमारी जरूरत भी बढ़ती जा रही है. फोटो, वीडियो और अलग-अलग फाइल की वजह से फोन और लैपटॉप की मेमोरी कब फुल हो जाती है, इसका पता ही नहीं चलता. गूगल भी एक तय लिमिट तक ही फ्री स्पेस देता है. ऐसे में हमें अपने डेटा को स्टोर करने के लिए ऐसे स्पेस की जरूरत पड़ती है जहां कोई चार्ज न लगे और डेटा भी सुरक्षित रहे. हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ क्लाउड स्पेस प्लेटफॉर्म के बारे में जहां आप बिना कोई पैसा खर्च किए अपना 100 जीबी तक का डेटा स्टोर कर सकते हैं.


1. गूगल ड्राइव (Google Drive)


अगर फ्री क्लाउड स्पेस की बात करें तो गूगल ड्राइव सबसे बेस्ट है. यहां आप 15 जीबी तक डेटा स्टोर कर सकते हैं. यहां आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा और कोई पैसा भी नहीं देना पड़ेगा.


2. आइस ड्राइव (Icedrive)


फ्री क्लाउड स्टोरेज के लिए यह भी बेहतर विकल्प है. आप यहां पर 10 जीबी तक डेटा स्टोर कर सकते हैं. गूगल की तुलना में यह स्पेस थोड़ा कम है, लेकिन यह भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.


3. पी क्लाउड (pCloud)


पी क्लाउड में आपको 15 जीबी तक का डेटा स्टोर करने का विकल्प मिलता है. इसके लिए भी आपको किस तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है. यहां भी आप टेंशन फ्री होकर डेटा स्टोर कर सकते हैं.


4. डेगू (Degoo)


फ्री क्लाउड स्टोरेज के मामले में मेमोरी के लिहाज से इसकी टक्कर में कोई नहीं है. इस क्लाउड स्पेस पर आप 100 जीबी तक का डेटा स्टोर कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात ये कि इतना स्पेस भी फ्री में मिलता है.


5. मेगा (Mega)


इस शानदार प्लेटफॉर्म में आप 20 जीबी तक का डेटा स्टोर कर सकते हैं. इस क्लाउड स्पेस के लिए भी आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है. इसमें डेटा स्टोर करना भी काफी आसान है.


ये भी पढ़ें


Smartphone Tips: अगर फोन में दिखे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, हो सकता है वायरस


Best Selling Smartphone 2021: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन, टॉप-5 में से चार एक ही कंपनी के