Gionee P50 Pro : जियोनी ने लॉन्च किया अपना जियोनी पी50 प्रो स्मार्टफोन, यहां जानें इसके फीचर्स और कीमत
Gionee P50 Pro एक Entry Level स्मार्टफोन है. आकर्षण की बात यह है कि यह स्मार्टफोन आईफोन के जैसा दिखाई देता है. अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.
Gionee P50 Pro Launched : चीन की कंपनी Gionee ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Gionee P50 Pro लॉन्च कर दिया है. खासियत यह बताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन दिखने में iPhone जैसा है. स्पष्ट कर दें कि यह कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन (flagship smartphone) नहीं है. Gionee P50 Pro में 13 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है और फ्रंट में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Gionee P50 Pro में 3,900 mAh की बैटरी दी जा रही है. आइए इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Gionee P50 Pro के फीचर्स
- Gionee P50 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं है बल्कि एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है.
- Gionee P50 Pro फोन की 6.5 इंच की LCD स्क्रीन पर फुल HD+ resolution दिया गया है.
- Gionee P50 Pro फोन के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है. इसमें 13 MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है. तो वहीं फ्रंट में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- प्रोसेसर की बात करें, तो Gionee P50 Pro फोन में Unisoc T310 प्रोसेसर मिलता है जो कि एक एंट्री लेवल प्रोसेसर है.
- Gionee P50 Pro में 3,900 mAh की बैटरी दी गई है. फास्ट चार्जिंग के फीचर के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.
- सुरक्षा के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए है.
- कनेक्टिविटी के लिए Gionee P50 Pro स्मार्टफोन में 4G LTE, OTG, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी जैसे सभी फीचर्स दिए गए है.
- Gionee P50 Pro फोन का वजन 211 ग्राम है.
Gionee P50 Pro की कीमत
Gionee P50 Pro की कीमत और उपलब्धता के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि चीन की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फोन को लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग के मुताबिक इसका 4 GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 659 CNY (भारतीय मुद्रा में करीब 7,600 रुपये) है. तो वहीं 4 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 739 यूरो (भारतीय मुद्रा में करीब 8,600 रुपये) रखी गई है. इसी क्रम में, इसके 6 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत का 759 यूरो (भारतीय मुद्रा में करीब 8,880 रुपये) तय की गई है. Gionee P50 Pro फोन ब्राइट ब्लैक, क्रिस्टल और डार्क ब्लू कलर में मजूद है.
नोट : Gionee P50 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉंच होगा या नहीं इस पर जियोनी ने अभी कुछ स्पष्ट नही किया है.
Xiaomi 12 Ultra: शाओमी अगले महीने लॉन्च कर सकता है ये स्मार्टफोन, जानें संभावित फीचर्स